भारत-बांग्लादेश मैच से पहले टीम की बढ़ी टेंशन, कप्तान हुए बुरी तरह चोटिल, जानिए मैच खेलेंगे या नहीं?
Published - 23 Sep 2025, 07:20 PM | Updated - 23 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में सुपर-4 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुरी तरह से मात दी है। लीग स्टेज पर सारे मैच जीतने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की टीम ने सुपर-4 का भी पहला मैच अपने नाम कर लिया है।
पाकिस्तान के साथ भिड़त के बाद अब टीम इंडिया को अगला मैच बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ खेलना है। बांग्लादेश के साथ मैच शुरू होने से पहले ही बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के कप्तान के चोटिल होने की खबर सामने आई है, जिसके चलते अगले मैच के लिए टीम की टेंशन बढ़ गई है।
IND vs BAN मैच से पहले कप्तान हुआ चोटिल
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच (IND vs BAN) में 24 सितंबर को सुपर-4 का मैच खेला जा रहा है। ये मैच भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें जीत के बाद खेलने वाली हैं। लेकिन मैच से पहले ही बांग्लादेश टीम के कप्तान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सुपर-4 के इस अहम मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास चोटिल हो गए हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि हम आज लिटन की जांच करेंगे क्योंकि बाहर से वो बिल्कुल ठीक लग रहे हैं, लेकिन अंतिम निर्णय लेने से पहले हमें उनका मेडिकल मूल्यांकन करना होगा।
IND vs BAN से पहले लिटन दास की पीठ में आया खिंचाव
एशिया कप 2025 में 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाने वाला है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है, जोकि भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी। उस टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है। लेकिन इससे पहले ही बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास चोटिल हो गए हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज 22 सितंबर को आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में ट्रेनिंग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि उस समय उनकी पीठ में खिंचाव आ गया था। उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान नेट्स में स्क्वायर कट लगाने की कोशिश की थी। जिसके बाद से वो उनकी कमर के बाईं ओर तकलीफ हुई। फिजियो के कहने पर उन्होंने इसके बाद ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लिया।
कैसा रहा है लिटन दास का प्रदर्शन
बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं। अब तक एशिया कप 2025 के उनके प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो वो 4 मैचों में 119 रन बना चुके हैं। इसमें एक अर्ध-शतक भी शामिल है। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं।
IND vs BAN से पहले बांग्लादेश ने श्रीलंका को दी थी मात
एशिया कप 2025 के सुपर-4 के पहले मैच में श्रीलंका टीम और बांग्लादेश टीम के बीच में मैच हुआ था। जहां पर सभी को हैरान करते हुए बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी थी। अब बांग्लादेश टीम का मैच भारतीय टीम के साथ होने वाला है। ये मैच काफी रोमांचक होगा, ऐसा कहा जा रहा है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान टीम को 6 विकेट से हराया है।
वैसे यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि एशिया कप 2025 की स्क्वाड अनाउंटमेंट के समय बांग्लादेश टीम के उप-कप्तान का ऐलान नहीं किया गया था। ऐसे में अगर आगामी मैच (IND vs BAN) से लिटन दास बाहर हो जाते हैं, तो कप्तान कौन होगा? ये देखने वाली बात होगी।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर