New Update
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैल शांतों पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में घूल चटाने के बाद भारत को भी हराने का भी सपना देख रहे हैं.
लेकिन, इस सीरीज शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक बांग्लादेशी खिलाड़ी की तस्वीर सामने आई हैं. जिसमें वह गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)के मौके पर 'गणपति बप्पा' की पूजा-अर्चना करते हुए नजर आए.
IND vs BAN: बांग्लादेशी ने खिलाड़ी ने मनाई गणेश चतुर्थी
- भारत में हर साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है. इस साल 7 सितंबर से गणेश चतुर्थी शुरूआत हो चुकी है और सेलिब्रेशन जोरों पर है.
- आम जन से लेकर सेलिब्रिटी भी अपने-अपने जोर-जोर से 'गणपति बप्पा' का स्वागत कर रहे हैं.
- ऐसे में क्रिकेटर्स भी कहा पीछे रहने वाले थे. बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) से सीरीज से पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी ने दिल जीत लिया.
- लटिन दास (Liton Das) 'गणपति बप्पा' की भक्ती में डूबे नजर आए. उनके घर भी 'गणपति बप्पा' विराजमान हुए.
- फोटों में देखा जा सकता हैं भगवान गणेश की मर्ति रखी हुई है. जहां वह अपनी पत्नी के साथ पूरे हिंदू-विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं.
Litton Das celebrating Ganesh Chaturthi. ❤️ pic.twitter.com/gGhc0altN3
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2024
17 सितंबर को मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी
- भारत में कुछ राज्य में गणेश चतुर्दशी को पूरे 10 दिन बड़ी धूम धाम से सेलिब्रेट किया जाता है.
- ठीक उसी तरह गणेश विसर्जन भी पूरे रहर्षोल्लास के किया जाता है. बता दें कि इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 16 सितंबर दिन सोमवार को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा.
- इस तिथि का समापन 17 अगस्त मंगलवार को दिन में 11 बजकर 44 मिनट पर होगा.
- ऐसे में उदयातिथि के आधार पर अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान गणेज का विसर्जन कर दिया जाएगा.