IND vs AUS: कानपुर में बांग्लादेश और भारत की टीमें दूसरे टेस्ट में आमने-सामने हैं. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मगर, इस सीरीज से पहले निराश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज चोटिल हो गया.
IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर
इंग्लैंड में अगला साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया को 9 टेस्ट मैच खेलने हैं. जिसमें से फाइनल में पहुचने के लिए कम से कम 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. तब जाकर भारत को एंट्री मिल पाएगी.
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी पहले टेस्ट जीतने के बाद कानपुर में विजयी झंडा फहराने के लिए तैयार है.
इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज होगी. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.
जहां ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले इंग्लैंड के खिलाफ कैमरून ग्रीन (Cameron Green) चोटिल हो गए. जिसका भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल पाना मुश्किल लग रहा है.
रोहित शर्मा का काम हुआ आसान
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की इंजरी कितनी गंभीर है. इसे लेकर अभी कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उन्हें चोट कितनी गंभीर है.
बता दें कि चेस्टर ली स्ट्रीट में तीसरे मैच के बाद दर्द की शिकायत के बाद 2 ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज के अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए. जिसके बाद उन्हें आगामी 2 वनडे मैचों से बाहर कर दिया.
अगर ग्रीन भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनते है तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी हद तक राहत महसूस करेंगे. क्योंकि ग्रीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में करामात दिखाने का दमखम रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनका टैक रिकॉर्ड भी शानदार है.
यह भी पढ़े: टूट गया डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, 25 साल के इस खिलाड़ी ने नामुमकिन को कर दिखाया मुमकिन