हार्दिक पांड्या से पहले इन 2 भारतीय क्रिकेटरों को तलाक की चुकानी पड़ी भारी कीमत, लुट गई सारी दौलत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Hardik Pandya से पहले इन 2 भारतीय क्रिकेटरों को तलाक की चुकानी पड़ी भारी कीमत, लुट गई सारी दौलत

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन परेशानियों में घिरते दिख रहे हैं. IPL 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. प्लेऑफ़ खेले बिना ही MI बाहर हो गई. इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर ने काफी तूल पकड़ा हुआ है.

हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच तलाक लेने तक की नौबत आ गई है. हालांकि, पांड्या और नताशा की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

अगर सबकुछ ठीक नहीं रहता है तो पांड्या को अपनी संपत्ती का 70 फीसद कमाई का हिस्सा नताशा को देना पड़ सकता है. हालांकि. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इकलौते ऐसे क्रिकेटर्स नहीं होंगे. उनसे पहले भी इन 2 भारतीय टीम के खिलाड़ियों के तलाक देने पर भारी कीमत चुकानी पड़ी है.

1. शिखर धवन

टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले चुके हैं. धवन अपने परिवारिक रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. उन्होंने अपने पार्टनर को मानने के लिए काफी कोशिश की. लेकिन, बात नहीं बन सकी और आखिरकार शिखर-आयशा ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया.

बता दें कि धवन की पहली शादी थी और आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी थी जो उनसे उम्र में बड़ी थी. मुखर्जी को पहली शादी से 2 बेटियां थी. जिनका सारा खर्चा भारतीय क्रिकेटर ने उठाया. धवन ने साल 2012 में शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में उनके नाम पर 2 प्रॉपर्टी खरीदी. उन सबके बावजूद भी बात नहीं बनीं. धवन अपनी 8 सालों की शादीशुदा जिंदगी पर करीब आयशा पर 13 करोड़ रूपये खर्च कर चुके थे.

2. मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में दूसरा नाम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के करीबी दोस्त मोहम्मद शमी का है. दोनों खिलाड़ी पिछले सीजन-2 IPL में गुजरात टाइटंस के लिए साथ खेले. शमी और पांड्या के बीच मैदान पर अच्छे रिश्ते देखने को मिले. मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं.

यह बात सोशल मीडिया पर किसी से छिपी नहीं है. शमी की पत्नी हसीन जहां पर उन पर अफेयर के गंभीर आरोप लगाए. उनकी प्राइवेट चेट तक सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. एक समय ऐसा आया था कि शमी ने अपनी जान देने की प्लानिंग भी कर ली. यह बात उन्होंने खुद इंटरव्यू के दौरान कही है.

हालांकि, मोहम्मद शमी और हसीन जहां साल 2014 में शादी करने बाद कुछ सालों बाद अगल रहने लगे. उनकी पत्नी ने उन के उपर मुकदमा दायर कर दिया. कोलकाता कोर्ट में मामला लंबित है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक 1 लाख 30 रुपये महीने का गुज़ारा भत्ता देते हैं. हालांकि शादी से पहले उन्होंने हसीन जहां को काफी शॉपिक वगैराह कराई. उन पैसे कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. शमी इस बात को खुद मीडिया के सामने रख चुके हैं.

यह भी पढ़े: शाहिद अफरीदी ने T20 विश्व कप 2024 से पहले कर दी बड़ी भविष्यवाणी, भारत नहीं पाकिस्तान समेत इन 4 टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल

hardik pandya Natasa Stankovic