एशिया कप 2025 में उतरने से पहले भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों में दिखी दुश्मनी, एक ही मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए नहीं निभाया खेल का ये खास नियम

Published - 07 Sep 2025, 01:39 PM | Updated - 07 Sep 2025, 01:49 PM

Before Entering Asia Cup 2025 Enmity Was Seen Between India And Pakistan Players This Special Rule Of Game Was Not Followed While Practicing On Same Ground

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत की तैयारी में लग गई है। भारतीय टीम को 10 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत करनी है।

एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले महामुकाबले पर सभी की नजर है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने के लिए मैदान पर जमकर प्रैंक्टिस कर रही है। लेकिन इसी बीच दुबई से खबर आई है कि भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम ने मैदान पर उतरने से पहले ही जंग की शुरुआत कर दी है। क्या है पूरी बात? जानिए...

ये भी पढ़ें- UAE ने Asia Cup 2025 से पहले चली चाल, स्क्वॉड में 5 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल, एक को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

Asia Cup 2025 से पहले ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के बीच में 14 सिंतबर को महामुकाबला होने वाला है। इससे पहले दोनों टीमें मैदान पर प्रैंक्टिस कर रही हैं। दोनों चिर-प्रतिद्वन्दी दुबई के आईसीसी एकेडमी के ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते दिखे थे। लेकिन खबर आई है कि दोनों टीमों की प्रैक्टिस के लिए मैदान एक ही था, बस नेट्स अलग-अलग थे। लेकिन फिर भी खिलाड़ियों ने हाथ भी नहीं मिलाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दोनों टीमें एक ही मैदान पर अभ्यास कर रही थी। लेकिन दोनों के बीच में हाथ न मिलाने की वजह एक-दूसरे का मुलाकात न होना कहा जा रहा है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम जब दुबई के आईसीसी एकेडमी पर पहुंची, तब भारतीय प्रैक्टिस कर रही थी। जिसके चलते पाक खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग और ड्रिलिंग का अभ्यास करने लगे।

14 सितंबर को होगा Asia Cup 2025 का महा-मुकाबला

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। भारतीय टीम को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ मैच खेलने वाली है। भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में होने वाले इस मैच को टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच कहा जा रहा है। 14 सितंबर के बाद टीम इंडिया को लीग स्टेज पर ओमान के साथ अपनी आखिरी मैच खेलना है। भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के बीच में दुबई के मैदान पर मैच होने वाला है।

कैसा रहा है Asia Cup 2025 में भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 इस बार टी-20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है। अगले साल आईसीसी टी-20 विश्व कप खेला जाना है, इसी के मद्देनजर एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। एशिया कप में टीम इंडिया टी-20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के साथ तीन बार आमने-सामने आई है।

तीन मैचों में टीम इंडिया को एक मैच हार मिली है, जबकि दो मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। बताते चलें, एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को करनी है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सरहदी विवाद के चलते पाक टीम ने भारत आने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद इस टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल में कराए जाने की बात सामने आ रही थी।

लेकिन अब एशिया कप का आयोजन यूएई में हो रहा है। याद दिला दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई थी। लेकिन उस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से बीसीसीआई ने इनकार कर दिया था। जिसके बाद उसे हाईब्रिड मॉडल में कराया गया था। जिसके बाद ही पाकिस्तानी बोर्ड ने अपनी टीम को भारत न भेजने का फरमान सुना दिया था।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले BCCI ने टीम बदलने का किया फैसला, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को भी दी जगह

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल 23 सितंबर को खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर 2025 को दुबई में खेला जाएगा।