एजबेस्टन टेस्ट मैच से पहले बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, इन 48 खिलाड़ियों की हुई चांदी
Published - 01 Jul 2025, 05:45 PM

Table of Contents
Edgbaston Test: भारतीय टीम को 2 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की शुरुआत करनी है। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया को एजबेस्टन (Edgbaston Test) में जीत हासिल करनी होगी, जोकि सीरीज फतेह करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) से पहले बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इसमें 48 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। खास बात ये है कि कई युवा खिलाड़ियों को भी इसमें स्थान दिया गया है। बोर्ड का कहना है कि युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ये कदम उठाया जाना काफी अहम था।
Edgbaston Test से पहले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम को एजबेस्टन (Edgbaston Test) में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। इससे पहले ही आयरलैंड बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें कुल 48 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया है। क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉर्मेंस के डायरेक्टर ग्रीम वेस्ट ने इसे लेकर कहा कि
"इन अनुबंधों में क्रिकेट आयरलैंड का निवेश यह सुनिश्चित करके हमारे खेल के विकास में मदद करता है कि हम विश्व मंच पर प्रतिस्पर्धी और दृश्यमान हैं और नई पीढ़ी को खेल में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के लिए रोल मॉडल और नायक बनाकर भी।"
28 खिलाड़ियों को मिला फुल टाइम कॉन्टैक्ट
आयरलैंड द्वारा जारी किए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 28 खिलाड़ियों को फुल टाइम कॉन्टैक्ट मिला है। इसमें 17 मेंस और 11 महिला खिलाड़ियों का नाम शामिल है। कॉन्ट्रै्क्ट में मैथ्यू हम्फ्रीज़ और सारा फोर्ब्स को जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज में शानदार स्पैल डालने का ईनाम मिला है। उन्हें फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट में स्थान मिल गया है। जबकि इससे पहले वो रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा थे। इसी के साथ ही आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 क्वालीफायर अभियान में सारा फोर्ब्स के प्रदर्शन ने भी उन्हें फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट में स्थान दिलाया है।
इंग्लैंड में चहल के साथ हुआ बड़ा खेल, इंग्लिश टीम से सामने धूल चाटने को हुए मजबूर
फुल टाइम कॉन्टैक्ट-
मेंस- मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग
विमेंस- अलाना डेलज़ेल, लौरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, अर्लीन केली, गैबी लुईस, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआ पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, फ्रेया सार्जेंट
पार्ट ईयर कॉन्ट्रैक्ट-
स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, गेविन होए, मैथ्यू फोस्टर, लियाम मैक्कार्थी, मॉर्गन टॉपिंग
एजुकेशन कॉन्टैक्ट-
एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, जॉर्जीना डेम्पसी, एमी हंटर, लुईस लिटिल, जोआना लॉफ्रान, एमी मैगुइरे, रेबेका स्टोकेल, ऐलिस टेक्टर
कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट-
अब्बी हैरिसन, किआ मेकार्टनी, जेनी जैक्सन, लारा मैकब्राइड, ऐली मैक्गी
सीरीज से पहले हुआ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
आयरलैंड बोर्ड द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान मेंस और विमेंस दोनों टीमों के आगामी सीरीज के तय शेड्यूल से पहले हुआ है। आयरलैंड महिला टीम को 20 जुलाई से 3 टी-20 सीरीज की शुरुआत करनी है। टी-20 सीरीज के बाद टीम आयरलैंड जिम्बाब्वे के साथ ही दो वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच 20 जुलाई, दूसरा मैच 22 जुलाई और तीसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा।
इसके बाद वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। जिसके तीन मैच 26 जुलाई और 28 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद महिला टीम को पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलनी है। वहीं, मेंस टीम को सितंबर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मैच 17 सितंबर, दूसरा मैच 19 सितंबर और तीसरा मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा।
Tagged:
ireland cricket ireland cricket team Edgbaston Edgbaston Testऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर