ऑस्ट्रेलिया को ही नहीं बल्कि इन विश्व विजेता टीमों को भी हरा चुकी है अफगानिस्तान, चुन चुन कर ले रही है बदला
By Alsaba Zaya
Published - 23 Jun 2024, 09:36 AM

Table of Contents
AUS vs AFG: टी-20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा. 22 जून को अफगानिस्तान ने 7 बार कि विजेता ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया. इस मैच से पहले किसी भी ने भी नहीं सोचा होगा कि स्टार खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम से हारना पड़ेगा, लेकिन केवल ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान ने पिछले 8 महीने में दो विश्व विजेता टीमों को भी रौंदा है.
AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त
- अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर 8 में रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा कर दिया. इस मैच में अफगानिस्तान ने 20 ओवर के बाद केवल 147 रन बनाए थे.
- लेकिन अपनी धाकड़ गेंदबाज़ी से टीम ने ऑस्ट्रेलिया से घुटने टेकवा दिए. मैच में गुलबदिन नायब ने 4 विकेट झटके और नवीन उल हक ने 3 विकेट लिया. दोनों की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया 127 रनों पर सिमट गई.
इन दो विश्व विजेता को भी हरा चुकी है अफगान
- हालांकि केवल ऑस्ट्रेलिया को ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान दो और विश्व विजेता देश को भी मात दे चुकी है. अफगानिस्तान ने विश्व कप 2023 में इंग्लैंड को भी 69 रनों से करारी मात दिया था.
- इस मैच में अफगानिस्तान ने 284 रन बनाकर इंग्लैंड को 40.3 ओवर में ही 215 रनों पर सिमटा दिया था. वहीं बाद में अफगान ने पाकिस्तान को भी इस इवेंट में हार का स्वाद चखाया. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की.
- 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 6 गेंद और 8 विकेट शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया था. विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को भी लगभग हरा दिया था.
- लेकिन मैक्सवेल के दोहरे शतक ने जीत को अफगानिस्तान से दूर कर दिया था. लेकिन अब इस टीम ने अपना पुराना हिसाब किताब पूरा कर लिया है.
शानदार प्रदर्शन की वजह
- अफगानिस्तान दुनिया में एक ऐसी क्रिकेट टीम है, जिसके पास अभी तक ढंग का घरेलू मैदान नहीं है. घरेलू सीरीज अफगानिस्तान दूसरे देशों में जाकर खेलती है.
- लेकिन इस टीम के सभी खिलाड़ी काफी मेहनत करते हैं और हमेशा सीखने का प्रयास करते हैं. आईपीएल में भी अफगानिस्तान के कई खिलाड़ी भाग लेते हैं और दुनिया के कोचों से सीखते हैं, जिसका रिज़ल्ट उन्हें मिलता है.
Tagged:
team india AUS vs AFG T20 World Cup 2024 AFG vs AUS