IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के17वें सीजन का बिगुल बज चुका है. दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू टी20 लीग शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा हैं. फैंस हर साल की तरह इस साल भी टकटकी लगाए बैठे हैं. गतचैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी पूरी तरह से नजर आ रही है. नीलामी में सीएसके ने एक युवा खिलाड़ी को खरीदने के लिए अपना पूरा पर्स खाली कर दिया. वहीं IPL से पहले यह खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहा हैं. चेन्नई के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ दिया है.
IPL 2024 में डेब्यू करने से पहले CSK के खिलाड़ी ने ठोका शतक
IPL 2024 की मिली निलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी को अपना टारगेट बना लिया था. फ्रेंचाइजी ने विस्फोटक बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को खरीदने के लिए पैसा पानी की तरह बहा दिया. धोनी की टीम ने बिडिंग में पंजाब को मात देते रचिन को 1.80 करोड़ की मोटी कीमत देकर अपने साथ जोड़ लिया था.
रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से डब्यू करने से पहले अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इन दिनों न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं. जिसमें रचिन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया है.
वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रवींद्र ने छोड़ी थी गहरी छाप
भारत में पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 खेला गया था. भारतीय सरजमीं पर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने जमकर रन बटौरे. उन्होंने पूरे सीजन में बैक टू बैक 3 शतक जड़ सबकों हैरत में डाल दिया था. रचिन वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी रहे थे.
उन्होंने 10 मैचों 64.22 की औसत से धमाकेार बैटिंग करते हुए 578 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक देखने को मिले. यह कारण रहा कि IPL 2024 की मिली निलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी को खरीदने के लिए पूरी जान झोंक दी.