चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने दिया 440 वोल्ट का झटका, ODI फॉर्मेट से भी किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे विदाई मैच

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कुछ ही समय में होने वाला है। इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Champions Trophy

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जा रहा है। टेस्ट सीजन खत्म होने के बाद सभी टीमें जल्द ही इस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की तैयारी शुरु कर देंगी। आईसीसी (ICC) के इस टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक ने हमेशा के लिए वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। 

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से भी कटा केएल राहुल का पत्ता, रोहित की जगह भी नहीं हुई नसीब, गिल पर आया बड़ा अपडेट

इस दिग्गज ने की संन्यास की घोषणा

Nabi

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर और दिग्गज स्पिनर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi Retirement) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनका ये फैसला अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। हालांकि नबी अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलेंगे।

लेकिन ये टूर्नामेंट उनके वनडे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके तुरंत बाद वह इस फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे। 39 साल के मोहम्मद नबी ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह सिर्फ टी20 क्रिकेट में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को Mohammad Nabi ने दी जानकारी

Nabi

नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने संन्यास की जानकारी दी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के मुख्य अधिकारी नसीब खान ने नबी की रिटायरमेंट को लेकर कहा, 

"नबी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा के बारे में बता दिया है। उन्होंने मुझे कुछ महीने पहले बताया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने वनडे करियर का अंत करना चाहते हैं और हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जो मैं समझता हूं वह यह है कि उनसे अपने टी20 करियर को जारी रखने की उम्मीद है।"

Mohammad Nabi का वनडे करियर

Nabi

मोहम्मद नबी ने साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में फिफ्टी जड़कर इस दिग्गज ऑलरुंडर ने लोगों के सामने पहली बार अपनी प्रतिभा दिखाई थी। नबी ने 165 वनडे मैचों में 27.30 की औसत से 3549 रन बनाए हैं और 171 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ेंः Border-Gavaskar Trophy ने पहले भी खत्म किया था इन 5 स्टार्स खिलाड़ियों का करियर, अब रोहित-विराट की बारी

afghanistan cricket team Champions trophy 2025 mohammad nabi