New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)की मेज़बानी इस बार पाकिस्तान के कंधो पर है. टूर्नामेंट का आगाज़ फरवरी में होने वाला है. भारतीय टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारियां कर रही है. हालांकि टूर्नामेंट से ठीक पहले एक भारतीय खिलाड़ी की पोल खुल चुकी है. आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस खिलाड़ी को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन अब इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा निराश किया.
Champions Trophy 2025 से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
- भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए शिवम दुबे को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें तीनों ही मैच में मौका दिया था.
- लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके. बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ों में भी उनका प्रदर्शन निराशजनक रहा. ऐसे में दुबे, जो चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे. अब उनका पत्ता अब भारतीय टीम से साफ हो सकता है.
ऐसा रहा प्रदर्शन
- दुबे ने पहले मैच में अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से निराश किया. उन्होंने 25 रन बनाने के अलावा 1 विकेट हासिल किया, जबकि दूसरे मैच में उनका खाता नहीं खुल सका.
- उन्होंने 0 रन बनाए. वहीं तीसरे मैच में इस खिलाड़ी ने केवल 9 रन बनाया और खराब शॉट खेलकर आउट हुए. गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 9 रनों की पारी खेली थी. पूरी सीरीज़ में दुबे ने निराश किया. ऐसे में उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का सपना अधूरा रह सकता है.
- आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिए और 34 रन बनाए हैं. उनके इस प्रदर्शन से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बावजूद इसके उन्हें बड़े टूर्नामेंट में मौका दिया जाता है तो टीम इंडिया पर ये फैसला भारी पड़ सकता है.
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
- श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में शिवम दुबे को हार्दिक पंड्या की जगह पर मौका दिया गया था. हार्दिक ने नीजी कारणों से सीरीज़ खेलने से मना कर दिया था.
- हालांकि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए हार्दिक को ही भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए हार्दिक ने 86 वनडे मैच में 84 विकेट अपने नाम किया था, जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 34.01 की औसत के साथ 1769 रन बनाए हैं.