रोहित-विराट को कुछ नहीं समझता ये कंगारू खिलाड़ी, इन 2 भारतीयों से खा रहा है खौफ, प्लान का किया खुलासा

Published - 21 Sep 2024, 10:57 AM

Border Gavaskar Trophy से पहले कंगारू खिलाड़ी ने भारत को दी चेतावनी, बोले- इन खिलाड़ियों को करेगे टा...

Border Gavaskar Trophy : बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. इस सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. वहीं नवंबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जाएगी. लेकन, इस सीरीज से पहले एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने कुछ भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ खास प्लान तैयार किया है.

Border Gavaskar Trophy: ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सीरीज से पहले खा रहा खौफ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 7 जनवरी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जाएगी. जिसके शुरू होने में अभी 2 महीने से भी कम का समय बचा है. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

लेकिन, सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम पर मानसिक रूप से दवाब बनाना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अपने प्लान का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि,

''हमारा उन नए खिलाड़ियों पर ज़्यादा केंद्रित है जिनके खिलाफ़ हमने ज़्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, जैसे कि जायसवाल और शुभमन गिल, जिनका हमने सिर्फ़ कुछ बार सामना किया है. हम विराट, रोहित और अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ़ वर्षों से खेल रहे हैं, इसलिए हम जानते हैं कि क्या करना है."

''प्लान अच्छी तरह से अंजाम देना है''

क्रिकेट के मैदान टीमें एक दूसरे को फंसाने के लिए खास रणनीति तैयार करती है. लेकिन, प्लानिंग तैयार करने से ज्यादा उनका एग्जीक्यूट करने में ज्यादा ध्यान होता है. जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) ने आगे बेसिक बातों पर अपनी राय रखते हुए कहा,

''योजना वास्तव में इतनी बार नहीं बदलती है. यह बुनियादी बातों के बारे में है. उन्हें अच्छे से और लंबे समय तक निभाना. हम आमतौर पर पाते हैं कि, 10 में से 9 बार, टेस्ट क्रिकेट उसी प्लान ए पर वापस आ जाता है. आप परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं''

दोनों टीमों के बीच BGT में होगी कड़ी टक्कर

भारत क्रिकेट में इकलौती टीम है. जिसने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर कंगारूओं का गुरूर तोड़ा था. बता दें कि पिछले 2 बार ( 2018/19 और 2020/21 )से भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जीती है.

ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेंगी कि भारत को हराकर बदला पूरा किया जाएगा. वैसे यह सीरीज WTC 2025 के फाइनल से पहले काफी अहम होगी.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के शतक से एक साथ बर्बाद हुआ इन 2 ओपनर का करियर, बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे

Tagged:

Border-Gavaskar trophy Virat Kohli Rohit Sharma ind vs aus Josh Hazlewood
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.