ICC चेयरमैन की कुर्सी संभालने से पहले जय शाह ने उठाया बड़ा कदम, भारतीय खिलाड़ियों के लिए लिया ऐसा फैसला

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jay Shah

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) के चेयरमैन का पद संभालने वाले हैं। 1 दिसंबर से वह यह भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। लेकिन इससे पहले जय शाह ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की ओर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने (Jay Shah) महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और निखारने के लिए नए टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है, जिसका जल्द ही आयोजन किया जाएगा।

Jay Shah ने किया बड़ा ऐलान

  • दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की ओर बड़ा कदम उठाया है।
  • उनकी अध्यक्षता में एसीसी ने महिला अंडर-19 एशिया कप आयोजित करने का फैसला किया है। इससे एशियाई महाद्वीप के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलेगा।
  • एशियाई क्रिकेट काउंसिल की हुई बैठक का जय शाह (Jay Shah) ने नेतृत्व किया था, जिसमें महिला एशिया कप के आयोजन की बात हुई। बता दें कि आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद जय शाह को एसीसी के अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ेगा।

Jay Shah ने दिया ये बयान

  • जय शाह (Jay Shah) ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि एसीसी महिला अंडर-19 एशिया कप से खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा।
  • “यह एशियाई क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल है. महिला अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसके माध्यम से युवा लड़कियों को बड़े मंच पर अपना कौशल दिखाने का अवसर मिल सकेगा.”
  • “इस पहल के जरिए एशिया में महिला क्रिकेट का भविष्य उज्जवल बनने वाला है. इन फैसलों के परिणाम क्या होंगे, यह सोचकर हम बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.”

एशिया कप में दिखाई थी फैंस ने रुचि

  • गौरतलब है कि पिछले महीने महिला एशिया कप 2024 खेला गया था, जिसमें क्रिकेट फैंस ने काफी दिलचस्पी दिखाई थी। खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों के रोमांच को दोगुना कर दिया था।
  • फाइनल मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत को करारी शिकस्त देकर खिताबी जीत दर्ज की। बता दें कि श्रीलंका पहली बार एशिया कप चैंपियन बनने में कामयाब रहा है।
  • लिहाजा, इसके बाद ही जय शाह (Jay Shah) ने अंडर-19 एशिया कप का आयोजन करवाने का फैसला किया है। खबर है कि दो साल के अंतराल में टूर्नामेंट खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के चहेते के साथ रोहित शर्मा का सौतेला व्यवहार, हर मैच में बनाए रन, फिर भी कर दिया बाहर

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, बांग्लादेश सीरीज वाले 6 खिलाड़ी बाहर

bcci indian cricket team jay shah