एशिया कप से पहले रविचंद्रन अश्विन ने लिया करियर का सबसे बड़ा फैसला, यूएई में खेलेंगे अब क्रिकेट

Published - 01 Sep 2025, 01:21 PM | Updated - 01 Sep 2025, 01:32 PM

Asia Cup 2025 , R  Ashwin  ,  UAE ,International League T20

R Ashwin : एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम 10 सितंबर से अपना टूर्नामेंट शुरू करने वाली है। लेकिन उससे पहले आर अश्विन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक वह यूएई में खेलते नजर आने वाले हैं। अब वह यहां क्यों खेलेंगे और क्या वह कठिन परिस्थितियों में खेलेंगे, आइए आपको बताते हैं...

यूएई में खेलते नजर आएंगे R Ashwin

दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) की नीलामी के लिए अपना नाम आगे बढ़ाया है। क्रिकबज से बात करते हुए अश्विन ने खुद इस बात को स्वीकार किया है। बता दें कि यह टूर्नामेंट 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक यूएई में खेला जाएगा। नीलामी 30 सितंबर को होगी। अश्विन दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों और 27 अगस्त को आईपीएल से संन्यास ले लेंगे।

"मुझे खरीदार मिल जाएगा" - अश्विन

अश्विन (R Ashwin) ने क्रिकबज से कहा, "मैंने ILT20 नीलामी के लिए अपना नाम भेज दिया है। उम्मीद है कि मुझे खरीदार मिल जाएगा।" इस बार लीग ने खिलाड़ियों के चयन के लिए ड्राफ्ट की बजाय नीलामी प्रणाली अपनाई है। नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होगी।

ये खिलाड़ी भी खेल चुके हैं

आर अश्विन (R Ashwin) से पहले, उथप्पा, यूसुफ और रायुडू अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 (ILT20) खेल चुके हैं। अगर अश्विन का चयन होता है, तो वह इस लीग में खेलने वाले सबसे बड़े भारतीय क्रिकेटर बन जाएँगे। इससे पहले केवल रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान और अंबाती रायुडू ही इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं।

लीग की 5 फ्रेंचाइजी भारतीय मालिकों के स्वामित्व में हैं। ILT20 में 6 टीमें ILT20 में कुल 6 टीमें खेलती हैं। इनके नाम हैं एमआई एमिरेट्स, गल्फ जायंट्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स, शारजाह वॉरियर्स, दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स। मौजूदा चैंपियन दुबई कैपिटल्स है।

अश्विन कोच की भूमिका भी निभाना चाहते

माना जा रहा है कि अश्विन (R Ashwin)अब अंतरराष्ट्रीय लीग में खिलाड़ी के साथ-साथ कोच की भूमिका भी निभाना चाहते हैं। अगले साल वह अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) और इंग्लैंड की द हंड्रेड में भी नज़र आ सकते हैं।

इस लीग में कई बड़े विदेशी सितारे पहले ही अनुबंध कर चुके हैं, जिनमें आंद्रे रसेल, एलेक्स हेल्स, जेसन होल्डर, लियाम लिविंगस्टोन, सुनील नरेन, शिमरोन हेटमायर, मोईन अली, टिम डेविड और आदिल राशिद जैसे नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़िए : विदेश में इस फ्रेंचाइजी से खेलने के लिए आर अश्विन ने लिया IPL से संन्यास? हुआ चौंका देने वाला खुलासा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संन्यास

अश्विन (R Ashwin) ने 282 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 14 से 18 दिसंबर तक खेले गए गाबा टेस्ट के बाद अपने संन्यास की घोषणा की।

उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। अश्विन ने तीनों प्रारूपों में 287 मैच खेले हैं और 765 विकेट लिए हैं। वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उनसे आगे केवल अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।

ऐसा रहा है उनका अब तक का आईपीएल करियर

आर अश्विन (R Ashwin) के आईपीएल में 187 विकेट हैं। उन्होंने आईपीएल में 221 मैच खेले हैं और 187 विकेट (7.29 की इकॉनमी रेट) और 833 रन (118 की स्ट्राइक रेट) लिए हैं। पिछले सीज़न में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मैच खेले थे। उन्हें आईपीएल 2025 में सीएसके में शामिल किया गया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 20 मई को खेला था।

चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा, अश्विन 2016 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सीएसके से की थी और 2008 से 2015 तक इसी टीम के साथ रहे।

ये भी पढ़िए : R Ashwin को मिली नई जिम्मेदारी, अब आएंगे इस नए रोल में नजर

Tagged:

r ashwin international league t20 UAE Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

उन्होंने तीनों प्रारूपों में कुल 765 विकेट लिए हैं।

उन्होंने 221 IPL मैचों में 187 विकेट लिए हैं।