एशिया कप 2025 से पहले इस स्टार बल्लेबाज ने हमेशा के लिए छोड़ा देश, स्कॉटलैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का किया फैसला

Published - 13 Aug 2025, 09:29 AM | Updated - 13 Aug 2025, 10:14 AM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, लेकिन उससे पहले ही एक खिलाड़ी ने हमेशा-हमेशा के लिए देश छोड़ अब स्कॉटलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी का ये फैसला उस समय आया है, जब एशिया कप (Asia Cup 2025) शुरू होने में सिर्फ एक महीने का समय बचा हुआ है।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच मुकाबले से होगी, जबकि एशिया (Asia Cup 2025) का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि क्यों अपने देश को अचानक छोड़कर इस खिलाड़ी ने स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।

बाबर ने अचानक छोड़ा पाकिस्तान, इस टीम से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का किया फैसला

Asia Cup 2025 से पहले लगा टीम को झटका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके टॉम ब्रूस (Tom Bruce) ने अचानक देश छोड़ स्कॉटलैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। ब्रूस 2016 में पहली बार स्कॉटलैंड के दल के साथ जुड़े थे और अब आगामी मैचों में टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करते नजर आएंगे। स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम से जुड़ने के बाद टॉम ब्रूस ने कहा कि,

'मैं 2016 में थोड़े समय के लिए इस सेटअप का हिस्सा रह चुका हूं। जो कि मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। मैंने स्कॉटलैंड के कई मौजूदा खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेला है। इन वर्षों में उनके विकास को काफी करीब से देखना मुझे काफी अच्छा लगा है। अब मैं उनके साथ एक बार फिर जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं।'

बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रूस साल 2015-16 के सुपर स्मैश के दौरान पहली बार सुर्खियों में आए थे। उन्होंने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए 140.25 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 223 रन की बेमिसाल पारी खेली थी।

पिता का हुआ था स्कॉटलैंड में जन्म

टॉम ब्रूस (Tom Bruce) के पिता का जन्म स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में हुआ था। मगर इसके बाद वह न्यूजीलैंड चले गए थे, जहां से ब्रूस ने क्रिकेट में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि, अब उन्होंने वापस अपने देश लौटने का फैसला किया है। साथ ही अब वह स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम को बेहतर करने के लिए प्रयास करते नजर आएंगे।

ब्रूस ने साल 2016 में स्कॉटलैंड डेवलपमेंट के लिए खेल चुके हैं। इसके बाद वह कीवी देश चले गए थे। बता दें कि ब्रूस ने साल 2017 में कीवी टीम के लिए टी20 प्रारूप में डेब्यू मैच खेला था। जबकि 2 फरवरी 2020 को भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने के लिए वह मैदान पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने 17 मैचों में 18.60 की औसत के साथ 279 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।

प्रारूपमैचपारियांनॉट आउटरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंद खेलींस्ट्राइक रेट100s50s
T20I1717227959*18.6228122.3602
FC9315926626734547.12942366.51135
लिस्ट A87848247613932.572421102.27219
T20s14313825338993*29.992386142.03023

वर्ल्ड कप लीग-दो में डेब्यू को तैयार ब्रूस

न्यूजीलैंड के पूर्व टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अब स्कॉटलैंड देश के लिए डेब्यू मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टॉम ब्रूस (Tom Bruce) इसी महीने के अंत में कनाडा में आयोजित होने वाली विश्व कप लीग-दो में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण करते नजर आएंगे।

इस सीरीज की 27 अगस्त से शुरू हो रही है। वहीं, ब्रूस ने हाल ही में गुयाना में आयोजित ग्लोबल सुपर लीग में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की कप्तानी करते नजर आए थे। वहीं, ब्रूस ने स्कॉटलैंड की टीम से जुड़ने पर काफी खुशी जताते हुए कहा कि

'मेरे परिवार का स्कॉटिश इतिहास काफी पुराना रहा है। मुझे पता है कि मेरा स्कॉटलैंड के लिए खेलने पर वह काफी गर्व महसूस करेंगे। पांच साल पहले मुझे न्यूजीलैंड के लिए खेलने का सौभाग्य मिला था। अब मैं इंटरनेशनल लेवल पर स्कॉटलैंड टीम को सफलता दिलाने में मदद करना चाहता हूं।

’’


अपने चहेतों के लिए गौतम गंभीर ने 2 मैच विनर के साथ की नाइंसाफी, अब कभी नहीं मिलेगा वापसी का मौका

Tagged:

cricket news Scotland Cricket team Scotland Asia Cup 2025 tom bruce
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टॉम ब्रूस न्यूजीलैंड के पूर्व इंटरनेशनल बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब स्कॉटलैंड के लिए खेलने का फैसला किया है।

ब्रूस ने न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 279 रन बनाए और दो अर्धशतक लगाए।

उनके पिता का जन्म स्कॉटलैंड में हुआ था, जिससे उन्हें स्कॉटलैंड का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता मिली और वे अपने पारिवारिक संबंधों के चलते यह कदम उठा रहे हैं।

वह अगस्त 2025 के अंत में कनाडा में होने वाली वर्ल्ड कप लीग-दो सीरीज में स्कॉटलैंड के लिए डेब्यू करेंगे।