एशिया कप से पहले UAE में ही ट्राई सीरीज खेलेगी टीम, ये 3 टीमें लेंगी हिस्सा

Published - 02 Aug 2025, 09:09 AM | Updated - 02 Aug 2025, 09:40 AM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच मुकाबले से होगी, जबकि भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त राज्य अमीरात के बीच मैच से करेगी।

हालांकि, इस टूर्नामेंट से पहले संयुक्त राज्य अमीरात की सरजमीं पर एक त्रिकोणीय श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें यूएई समेत कुल तीन टीमें भाग लेंगी। इस ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाएगा।

बता दें कि, इस बार एशिया कप (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें ओमान और हांगकांग दो अतिरिक्त टीमों को शामिल किया गया है। चलिए आपको बताते हैं कि त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरुआत कब से होगी और कौन सी तीन टीमें इसमें भाग ले रही हैं।

ये तीन टीमें लेंगी हिस्सा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले संयुक्त राज्य अमीरात में आयोजित ट्राई सीरीज में यूएई के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान हिस्सा लेने वाली हैं, ताकि वह बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकते हैं। त्रिकोणीय सीरीज में ये तीनों आपस में चार-चार मुकाबले खेलेंगी, जबकि 7 सितंबर को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा।

लीग चरण में शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जबकि श्रृंखला के सभी मुकाबले शाहजाह के स्टेडियम में खेले जाएंगे और फाइनल की मेजबानी भी इसी मैदान पर आयोजित होगा।

Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान की तैयारी शुरू

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जाएगा। लेकिन इसके सभी मुकाबले भारत के बाहर संयुक्त राज्य अमीरात मे खेले जाएंगे। टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

ग्रीन आर्मी अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेल रहा है, जिसके पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 14 रन से जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, इस दौरे की समाप्ति के बाद पाकिस्तान टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियों में जुट जााएगी।

शानदार रहा है पिछला रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरू होगी, जिसका पहला मुकाबला 29 अगस्त शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि, शारजाह के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है तो दो बार अफगानिस्ता विजयी रहा है।

हालांकि, साल 2024 के टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जबकि पाकिस्तान लीग चरण से ही बाहर हो गया था। वहीं, अफगानिस्तान ने आखिरी टी20 सीरीज दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्हें 2-1 से जीत मिली थी।

वहीं, यूएई ने अपनी आखिरी जीत में बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। यह पहला मौका था, जब बांग्लादेश को यूएई के हाथों टी20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

त्रिकोणीय श्रृंखला का पूरा शेड्यूल:

क्रम दिनांक मैच स्थान
1 29 अगस्त अफ़गानिस्तान vs पाकिस्तान शारजाह
2 30 अगस्त यूएई vs पाकिस्तान शारजाह
3 1 सितंबर यूएई vs अफ़गानिस्तान शारजाह
4 2 सितंबर पाकिस्तान vs अफ़गानिस्तान शारजाह
5 4 सितंबर पाकिस्तान vs यूएई शारजाह
6 5 सितंबर अफ़गानिस्तान vs यूएई शारजाह
7 7 सितंबर फाइनल शारजाह

एशिया कप 2025 से पहले मोहम्मद शमी की हुई टीम में वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना कमबैक मुकाबला

Tagged:

india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Schedule
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर