एशिया कप 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच, सिर्फ 9 वनडे मैच खेले दिग्गज को बोर्ड ने सौंपी कमान
Published - 05 Aug 2025, 01:59 PM | Updated - 05 Aug 2025, 02:19 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने ओवल टेस्ट जीतकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर ली. वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम की नजर 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर होगी.
भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई (UEA) के साथ खेलेगी. उससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है. जिसने भारत के लिए सिर्फ 9 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया है.
Asia Cup 2025 से पहले टीम को मिला नया हेड कोच
इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में धमान मचाने के लिए पूरी तरह से तैया है. एशिया कप के लिए भारत को सपसे बड़े दावेदारों में से एक माना जा रहा है. भारत ने साल 2023 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था.
वहीं भारत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 10 सितंबर से यूएई (UEA) के खिलाफ अपने टूर्नामेंट का आगाज करेगा. इस मैच से पहले ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. साहा को बंगाल अंडर-23 टीम का मुख्य हेड कोच नियुक्त किया गया है. पिछले साल उन्होंने घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब हेड कोच के रूप में अपनी दूसरी पारी का आगाज करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
View this post on Instagram
बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं : Wriddhiman Saha
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) बंगाल अंडर-23 टीम का मुख्य हेड कोच नियुक्त किए जाने पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. वह अपनी पारी को नए रूप में आगे बढ़ाने के लिए काफी उत्सुक हैं. उन्होंने इस बाद की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम फोटो शेयर किया है. जिसमें वह खिलाड़ियों को गाइड करते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लिखा,
"एक नए अध्याय में कदम रख रहा हूं…बंगाल अंडर-23 के मुख्य कोच के रूप में अपनी यात्रा शुरू करने पर गर्व है. कोचिंग सिर्फ निर्देश देने के बारे में नहीं है. यह विश्वास पैदा करने, कौशल को निखारने और एक ऐसी टीम बनाने के बारे में है जो एक-दूसरे के लिए खेले."
ऋद्धिमान साहा का करियर
घरेलू क्रिकेट में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने 142 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं. इस दौरान 210 पारियों में 7169 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 44 अर्द्धशतक भी देखने मिले.
लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके. साहा ने भारत के लिए सिर्फ 9 मैच खेले. जिनकी 5 पारियों में 13 की औसत से 41 रन बनाए, जबकि टेस्ट प्रारूप में 40 मुकाबले खेले. इस दौरान 3 शतक और 6 अर्द्धशतक की मदद ले 1353 रन बनाए.
वहींं कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के लिए भी खेला है. इन 5 टीमों से कुल 170 मैच खेले और 2934 रन बनाए. साहा साल 2022 में GT की चैंपियन टीम का भी हिस्सा रहे हैं.
यह भी पढ़े : बांग्लादेश दौरे के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे ये 3 T20I मुकाबले
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर