एशिया कप 2025 से पहले कोच ने टीम का साथ छोड़ने का किया फैसला, रातों-रात ऐलान कर दिया झटका
Published - 14 Aug 2025, 10:14 AM | Updated - 14 Aug 2025, 10:41 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है। 9 सितंबर से इस सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप (Asia Cup 2025) का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कर रही है, लेकिन इसके बावजूद टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।
हालांकि, एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत में भी बहुत कम समय बचा है। लेकिन, उससे पहले ही कोच ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कोच ने यह बड़ा कदम उठाया है और रातों-रात टीम छोड़ने का ऐलान कर बड़ा झटका दिया है।
संजू सैमसन को 3 महीनों बाद टीम में मिली जगह, सुलझी टीम इंडिया के ओपनिंग की समस्या
Asia Cup 2025 से पहले कोच ने छोड़ा पद
एक तरफ जहां भारतीय फैंस बेसब्री से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं। जहीर 2023 से लखनऊ की टीम के साथ जुड़े थे। लेकिन उनकी मौजूदगी में टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा था।
Zaheer Khan set to part ways with Lucknow SuperGiants. (TOI). pic.twitter.com/RH3rUZqP9G
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 13, 2025
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ रिश्ते तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय टीम के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईपीएल 2023 के बाद लखनऊ के मेंटॉर पद को छोड़ दिया था, जिसके बाद जहीर खान को मेंटॉर के साथ टीम का गेंदबाजी कोच भी नियुक्त किया था। लेकिन उनके अंडर टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता नजर आया था, जिसके बाद अब लखनऊ फ्रेंचाइजी उनकी टीम से छुट्टी करने के लिए तैयार है।
जल्द होगा नए मेंटॉर का ऐलान
जहीर खान (Zaheer Khan) के जाने के बाद अब जल्द ही RPSG ग्रुप नए मेंटॉर का ऐलान कर सकती है जो कि बाकी फ्रेंचाइजियों की देख-रेख और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका फिलहाल द हंड्रेड लीग के चलते यूके में हैं, जहां उनकी टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स खेल रही है।
बता दें कि, टीम के मालिक जल्द ही टीम के नए क्रिकेट निदेशक की घोषणा करेंगे। नए निदेशक को एसए20 में डर्बन सुपर जॉयंट्स और द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। ग्रुप के मुखिया जल्द ही नए नाम का ऐलान कर सकते हैं।
नया बॉलिंग कोच बना ये खिलाड़ी
आईपीएल 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने गेंदबाजी विभाग में बड़ा फेरबदल किया था और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले जहीर खान (Zaheer Khan) गेंदबाजी कोच की ही भूमिका निभा रहे थे।
वहीं, भरत अरुण को नया बॉलिंग कोच नियुक्त करने के बाद अब उनपर डर्बन सुपर जॉइंट्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। साथ ही अरुण फ्रेंचाइजी के लिए स्काउटिंग और टैलेंट को पहचानने और उन्हें ग्रुप के साथ जोड़ने की जिम्मेदारी भी दी गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भरत अरुण के आने के बाद टीम के बॉलिंग विभाग में क्या बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं।
2025 में टीम ने किया था निराश
आईपीएल 2025 का संस्करण लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा था। ऑक्शन में 27 करोड़ की बोली लगाकर ऋषभ पंत को खरीदने का फैसला टीम के लिए बैकफायर करता नजर आया, जब पूरे सीजन पंत एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए।
साथ ही उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी लगातार गिरता गया और अंत में आकर लखनऊ अंक तालिका में 7वें स्थान पर सिमट कर रह गई। पंत की कप्तानी में टीम ने 6 मुकाबले जीते थे तो 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल के 18वें संस्करण में टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, जिसके कारण उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा था।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मुबई इंडियंस के 4 तो CSK के सिर्फ 1 खिलाड़ी को मिली जगह
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर