एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया धोखा, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

Published - 19 Aug 2025, 02:20 PM | Updated - 19 Aug 2025, 02:23 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 का आगाज नौ सितंबर से होने वाला है, जबकि भारत-पाकिस्तान का महा-मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्सुक हैं, क्योंकि पहलगाम हमले के बाद यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामनें होंगी।

इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन सभी की नजरें भारतीय दल पर टिकी हुई हैं, क्योंकि देखना दिलचस्प होगा कि एशिया का चैंपियन बनने के लिए चयनकर्ता किन खिलाड़ियों पर दांव लगाते हैं।

लेकिन, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही बोर्ड ने दो खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। बोर्ड ने इन दो खिलाड़ियों के साथ ऐसा सलूक किया है, जो कोई अपने दुश्मन के साथ भी नहीं करता है।

एशिया कप से पहले 2 खिलाड़ियों पर टूटा दुखों का पहाड़

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष केंद्रीय अनुबंध सूची 2025/26 का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस बार पाकिस्तान बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध सूची में 12 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, तो पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम को तगड़ा झटका दिया है।

बोर्ड ने बाबर आजम को श्रेणी ए से श्रेणी बी में डाल दिया है। जहां पहले पूर्व कप्तान श्रेणी ए में शामिल थे तो अब वह श्रेणी बी में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को जारी नई नवीनतम अनुबंध सूची में पाकिस्तान के वनडे टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अनुबंध में भी कटौती की गई है।

जहां, इससे पूर्व रिजवान-बाबर आजम के साथ कैटेगिरी ए में शामिल थे तो अब उन्हें भी बी कैटेगिरी में डाल दिया गया है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दी UAE की टिकट

Asia Cup 2025 से पहले बाबर-रिजवान को दोहरी मार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पुरुष केंद्रीय अनुबंध सूची 2025/26 की श्रेणी ए से बाहर करके दोहरी मार दी है, क्योंकि उन्हें इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भी चयनित नहीं किया गया है। संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए पीसीबी ने 17 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया है, लेकिन इसमें पाकिस्तान के दो वर्तमान दिग्गजों का नाम शामिल नहीं था।

बाबर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 मुकाबला दिसंबर 2024 में खेला था, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग में भी उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए नहीं चुना गया। यही हाल पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान का भी रहा, जिन्हें सितंबर में होने वाले एशिया कप से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

रिजवान ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 13 दिसंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जबकि अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज में वह सिर्फ एक ही अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे। यही कारण है कि उन्हें बोर्ड ने न सिर्फ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर किया, बल्कि केंद्रीय अनुंबध से भी उनकी छुट्टी कर दी है।

श्रेणी बी में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

पूर्व कप्तान बाबर और मोहम्मद रिजवान के अलावा बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज फखर जमान, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद, स्टार ऑलराउंडर शादाब खान और बाएं हाथ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष केंद्रीय अनुबंध सूची 2025/26 की बी श्रेणी में शामिल किया है।

वहीं, वर्तमान टी20 टीम के कप्तान सलमान अली आगा को भी इसी श्रेणी में शामिल किया गया है, जो पीसीबी की ओर से थोड़ा हैरानी वाला फैसला लग रहा है। जबकि इस बार पाकिस्तान की टीम में एक भी खिलाड़ी श्रेणी ए में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका।

इस वर्ष केंद्रीय अनुंबध में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची

  • श्रेणी बी (10 खिलाड़ी): अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी
  • श्रेणी सी (10 खिलाड़ी): अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान, सऊद शकील
  • श्रेणी डी (10 खिलाड़ी): अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद, सुफयान मोकिम

एशिया कप 2025 से पहले BCCI ने ढूंढ निकाला टीम इंडिया का नया हेड कोच, भारत को 3 ICC ट्रॉफी जिताने वाला ये दिग्गज संभालेगा टीम की कमान

Tagged:

PCB babar azam Mohammad Rizwan cricket news Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

बाबर आजम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और एक बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स को स्थापित किया है।

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान एकदिवसीय टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

नहीं, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 के लिए नहीं चुना गया है।