एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के साथ टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL खेल चुके सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मिला मौका
Published - 19 Jul 2025, 07:11 AM

Asia Cup 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने दिखाने का एक सबसे बड़ा प्लेफॉर्म है. कई युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई.
रिंकू, अभिषेक शर्मा से लेकर उमरान मलिक जैसे न जाने कितने की खिलाड़ियों की एक लंबी फेहरिस्त हैं. वहीं 20 जुलाई से पाकिस्तान के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने जा रही है. इस सीरीज में IPL खेलने वाले 2 खिलाड़ियों को क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड में शामिल किया है.
Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान के साथ होंगे 3 टी20
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 5 सितंबर से होने की संभावना है. जबकि फाइनल मैच 21 सितंबर को खेला जा सकता है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के 7 सितंबर को महाजंग देखने को मिल सकती है. वहीं उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बांग्लादेश के दौरे पर है.
इस बीच बांग्लादेश और पाकिस्तान (BAN vs PAK) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 20 जुलाई को शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा. उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) का 16 सदस्यी स्क्वाड सामने आ चुका है. इस सीरीज के लिए ECB ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा रहे 2 खिलाड़ियों को शामिल किया है.
IPL खेलने वाले इन 2 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह
बांग्लादेश और पाकिस्तान (BAN vs PAK) की टीमें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले आपस में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए स्क्वाड सामने आ चुका है. लिटन दास (Litton Das) को कप्तान के रूप में चुना गया है जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा चुके हैं. उन्होंने साल 2023 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में आईपीएल डेब्यू किया था. इस दौरान वो सिर्फ 1 मैच ही खेल सके और 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
वहीं दूसरे खिलाड़ी रूप में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को मौका मिला है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज है. टी20 प्रारूप में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. इस दौरान 136 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं आईपीएल करियर की बात करे तो साल 2016 में हैदराबाद की टीम से डेब्यू किया था.
इस दौरान 16 मैचों में 17 विकेट लिए थे. उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से ही SRH चैंपियन बनने में सफल रही, अपनी आईपीएल (IPL) जर्नी के दौरान मुंबई, राजस्थान दिल्ली और सीएसके जैसी चैंपियन टीम से खेलने का मौका मिला. आईपीएल में 5 टीमों से कुल 60 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 65 मैचों में शामिल होने का मौका मिला.
BAN vs PAK टी20 सीरीज का शेड्यूल यहां देखें
तारीख | स्थान | समय | मैच विवरण |
---|---|---|---|
20 जुलाई 2025 | शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर, ढाका | 6:00 PM | 1st T20I |
22 जुलाई 2025 | शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, मीरपुर | 6:00 PM | 2nd T20I |
24 जुलाई 2025 | शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, मीरपुर | 6:00 PM | 3rd T20I |
T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का स्क्वाड
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) : लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन.
यह भी पढ़े : दिल्ली कैपिटल्स के इस खूंखार तेज गेंदबाज की चमकी किस्मत, टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में बोर्ड ने किया शामिल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर