एशिया कप 2025 पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, इंग्लैंड में टेस्ट ड्रॉ कराने वाले स्टार खिलाड़ी हुआ इस टूर्नामेंट से बाहर
Published - 18 Aug 2025, 05:50 PM | Updated - 18 Aug 2025, 05:58 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया मुश्किल में घिरती दिख रही है. भारतीय खिलाड़ियों को चोटिल होने का सिलसिला जारी है. यह कहानी इंग्लैंड दौरे पर खेले गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू थी जो रूकने का नाम ही नहीं ले रही है.
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. उस खिलाड़ी ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं अब यह खिलाड़ी इस इंजरी के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो हो गया है.
Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है. दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है. इंजरी के चलते तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akash Deep) इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जिन्हें ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया.
उनके बाहर होने से ईस्ट जोन की टीम को बड़ा झटका लगा होगा. क्योंकि अकाशदीप शानदार लय में दिख रहे हैं उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में जबरदस्त बॉलिंग की थी. उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं घरेलू क्रिकेट में और भी धातक गेंदबाज साबित होतें हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 141 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन को उनकी कमी खल सकती है.
कप्तान ईशान किशन का करियर हुआ तबाह, बैठे बिठाए 15 सदस्यीय टीम से बोर्ड ने किया बाहर
आकाशदीप का ये खिलाड़ी बना रिप्लेसमेंट
आकाशदीप (Akash Deep) की जगह क्रिकेट बोर्ड ने ऑल राउंडर मुख्तार हुसैन (Mukhtar Hussain) को चुना गया है. जिन्होंने असम की टीम के लिए 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले है. इस दौरान 1 अर्धशतक की मदद से 580 रन बनाए है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 132 विकेट लिए हैं. इस दौरान 6 बार एक पारी में 6 विकेट लेने में भी सफल रहे.
ईशान किशन है हुए बाहर, नहीं होंगे दलीप ट्रॉफी का हिस्सा
ईस्ट जोन की टीम मुश्किल में दिख रही है. आकाशदीप (Akash Deep) के बाद कप्तान ईशान किशन के रूप में ईस्ट जोन की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. ईशान किशन (Ishan Kishan) दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने ईशान किशन पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वह स्कूटी चलाते समय गिर गए थे. जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटे आई थीं. इस इंजरी से वह पूरी तरह से रिकवरी नहीं कर पाए हैं. उनकी जगह कप्तान के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को चुना गया है.
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए ईस्ट जोन का स्क्वॉड
अभिमन्यु ईश्वरन, आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय : वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह
Asia Cup 2025 से पहले कुल 6 टीमों के स्क्वाड का हुआ अधिकारिक ऐलान, अब जल्द शुरू होगा टूर्नामेंट
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर