एशिया कप 2025 पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, इंग्लैंड में टेस्ट ड्रॉ कराने वाले स्टार खिलाड़ी हुआ इस टूर्नामेंट से बाहर

Published - 18 Aug 2025, 05:50 PM | Updated - 18 Aug 2025, 05:58 PM

Asia Cup 2025 25

Tagged:

Ind vs Eng Akash Deep East Zone Asia Cup 2025 Duleep Trophy 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब India C (ड्यूलिप C) टीम ने जीता था. वे फाइनल में India A को पराजित कर विजेता बने थे.

आकाशदीप मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट (Old Trafford)से पहले ट्रेनिंग कैम्प के दौरान अभ्यास (nets) में घायल हुए थे उन्हें बॉलिंग के फॉलो-थ्रू के समय बाएं हाथ के अंगूठे (left thumb) पर चोट लगी।