एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को 440 वाल्ट का झटका, अचानक अस्पताल पहुंचा स्टार खिलाड़ी
Published - 23 Aug 2025, 08:54 PM | Updated - 23 Aug 2025, 08:59 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए 19 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के मुकाबले से होगी।
हालांकि, 10 सितंबर को भारत का सामना संयुक्त अरब अमीरात से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। परंतु एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया को 440 वोल्ट का बड़ा झटका लगा है। एक स्टार खिलाड़ी को अचानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Asia Cup 2025 से पहले अस्पताल पहुंचा खिलाड़ी

9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 19 अगस्त को बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर चुकी है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का चयन भी किया गया है। संजू को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन उससे पहले ही उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
खास बात यह है कि संजू के हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी खुद उनकी पत्नि चारुलता रमेश ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके दी, जिसमें संजू अस्पताल के बैड पर बैठे नजर आ रहे हैं। जब संजू की पत्नी ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो फैंस इसे देखकर हैरान रह गए और संजू की सेहत की दुआएं करने लगें।
21 अगस्त को हुए थे अस्पताल में भर्ती
संजू सैमसन की पत्नी चारुलता रमेश ने बताया कि संजू सैमसन को 21 अगस्त की दोपहर 3 बजे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जबकि इसी दिन संजू की टीम केरल क्रिकेट लीग का दूसरा मुकाबला खेलने मैदान पर उतर गए थे। संजू की टीम ब्लू टाइगर्स ने इस मैच में अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स को 8 विकेट से हराया था। हालांकि, इस मुकाबले संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए नहीं आए पाए थे, फिर भी उनकी टीम यह मुकाबला आसानी से जीत गई।
Sanju Samson was at a Trivandrum Hospital on Thursday afternoon before the KCL 2025 match. He came directly from hospital to play and went back to hospital. He has a slight fever and cough, but at home now.#SanjuSamson #kcl2025 #keralacricket
— Sauradeep Ash (@TiyasArsenalKK) August 22, 2025
More➡️ https://t.co/t7PTwTl4bS pic.twitter.com/Troei2uFL3
गौरतलब यह है कि अभी तक संजू के स्वास्थ को लेकर कोई बयान समान नहीं आया है, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह केसीएल और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सभी मैचों में फिट रहे। बता दें कि संजू शुरुआत में हॉस्पिटल जाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे और वह खेलने की जिद्द कर रहे थे, लेकिन मामला बढ़ता देख आखिरकार संजू को अस्पताल जाना पड़ा।
गिल भी चल रहे हैं बिमार
हालांकि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में चुने गए 15 खिलाड़ियों की सूची में संजू एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं जो बिमार हैं, बल्कि टीम के उप कप्तान शुभमन गिल भी बिमार चल रहे हैं। फिलहाल वह अपने चंडीगढ़ वाले निवास पर आराम कर रहे हैं।
शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के कप्तान थे, लेकिन अब उनका इस टूर्नामेंट में खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है, लेकिन उम्मीद है कि वह भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। हालांकि, उनका अब दलीप ट्रॉफी 2025 खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।
एशिया कप 2025 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर कप्तान पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर