एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोट के चलते हुए बाहर
Published - 13 Aug 2025, 02:23 PM | Updated - 13 Aug 2025, 02:29 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का बिगुल बड़ चुका है. इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. जबकि टीम इंडिया अपना आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी.
लेकिन, इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम को स्टार तेज गेंदबाज के रूप में बड़ा झटका लगा है, इंंडरी के चलते भारतीय गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. आइए आपको बताते उस प्लेयर के बार में..
Asia Cup 2025 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका
इंग्लैड में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर है. उससे पहले भरत में बीसीसीआई टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025-26 की 28 अगस्त से शुरुआत होने जा जा रही है इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है.
दलीप ट्रॉफी 2025-26 के शुरु होने से पहले ईशान किशन की अगुवाई ईस्ट जोन की टीम को बड़ा झटका है. इग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज ऑल राउंडर आकाशदीप (Akashdeep) इंजरी के चलते ईस्ट जोन की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वह इस टूर्नामेंट में अपनी सेवाएं ईस्ट जोन की टीम को नहीं दें पाएंगे.
Huge blow to Ishan Kishan's East Zone as Akash Deep ruled out of Duleep Trophy 2025, this pace-bowling all-rounder named as replacement#duleeptrophy https://t.co/iiGCd22dUh
— Sports Tak (@sports_tak) August 13, 2025
एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, 9 कुंवारे 6 शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैड दौरे पर हो गए थे चोटिल
भारत और इंग्लैंड के बीत जून-जुलाई 2025 में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज के लिए घरेलू क्रिकेट में विकटों का अंबार लगाने वाले आकाशदीप को भी टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया. शुभमन गिल की कप्तानी ने आकाशदीप ने 3 टेस्ट खेले. इस दौरान बता 36.46 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए थे.
हालांकि, आकाशदीप इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट से पहले चोटिल गए गए थे. बता दें कि आकाशदीप फॉलो-थ्रू पर गेंद रोकने की कोशिश में उनके पैर में चोट भी लगी थी. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले आकाशदीप की इस चोट ने गंभीर और कप्तान की टेंळन बढ़ा दी होगी.
बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आकाशदीप ने 40 प्रथम श्रेणी मैचों में 28.25 की औसत से 132 विकेट लिए हैं, जिसमें 6 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया. इस दौरान बल्ले से उन्होंने 61 पारियों में एक अर्धशतक सहित 580 रन बनाए हैं.
आकाशदीप की जगह इस प्लयेर को मिला मौका
आकाशदीप (Akashdeep) इंजरी के चलते दलीप ट्रॉफी 2025-26 में ईस्ट जोन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में असन के 26 वर्षीय ऑलरांडर को मुख्तार हुसैन (Mukhtar Hussain) को चुना गया. जिन्होंने 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 61 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से 580 रन बनाए हैं. जबकि 132 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान 6 बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं.
ईस्ट जोन का अपडेट स्क्वाड : ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, मुख्तार हुसैन.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर