एशिया कप से पहले टीम इंडिया का बदला वनडे कप्तान, मात्र 7 IPL मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज को BCCI ने सौंपी कप्तानी
Published - 01 Aug 2025, 04:59 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:37 PM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2025 अगले महीने सिंतबर में आयोजित है। इसकी मेजबानी की दायित्व भारत के पास है। टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस इवेंट का आयोजन यूएई में होने वाला है। भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच 10 सिंतबर को यूएई के साथ में खेलेगी, जबकि टीम की दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ 14 सिंतबर को होगा।
लेकिन एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया (Team India) ने अपने वनडे कप्तान को लेकर खुलासा कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ 7 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये अहम जिम्मेदारी टीम के युवा खिलाड़ी के कंधों पर डाल दी है।
एशिया कप से पहले बदला Team India का कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पर टीम इंडिया (Team India) शुभमन गिल की कप्तानी में ओवल टेस्ट खेल रही है। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने वनडे कप्तान को लेकर ऐलान कर दिया है। दरअसल, भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। जहां पर एक बार फिर से 18 साल के आयुष म्हात्रे को टीम की कप्तानी सौंप दी गई है।
आयुष म्हात्रे ने Team India को दिलाई जीत
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच में तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। हाल ही में अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। जहां पर आयुष म्हात्रे की कप्तानी में अंडर-19 टीम इंडिया ने 3-2 से यूथ वनडे सीरीज अपने नाम की थी। वहीं, बहु दिवसीय टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। अब एक बार फिर से आयुष म्हात्रे के साथ में टीम इंडिया की कप्तानी होगी।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के साथ ही में भारतीय टीम (Team India) को तीन वनडे मैच खेलने हैं। जिसकी शुरुआत 21 सिंतबर से होगी। वहीं, अंडर-19 टीम को दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। इसकी कप्तानी की उत्तरदायित्व भी आयुष म्हात्रे के हाथ में है। विहान मल्होत्रा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। युवा खिलाड़ी अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह को विकेटकीपर की भूमिका दी गई है।
इंग्लैंड में आयुष म्हात्रे ने खेली थी शानदार पारी
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ कप्तान आयुष म्हात्रे ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने 5 वनडे मैचों में 355 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था। इसी के साथ ही युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंदों में शतक बनाकर रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। अब खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलिया में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 में सीएसके का हिस्सा रहे हैं। जहां पर खिलाड़ियों ने 7 मैचों में 240 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने एक हाफ सेंचुरी भी बनाई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, अनमोल कुमार, किशन कुमार, ए चौहान।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वन-डे अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला - 2025
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर