एशिया कप से पहले टीम ने चुना नया हेड कोच, 18 हजार से अधिक रन बनाने वाले दिग्गज बैटर को बोर्ड ने सौंपी कमान

Published - 29 Jul 2025, 09:02 PM | Updated - 29 Jul 2025, 11:35 PM

Before Asia Cup 2025 Team Chose New Head Coach Board Handed Over Command To Veteran Batsman Who Scored More Than 18 Thousand Runs 1

Asia Cup 2025: काफी अटकलों के बाद अब एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर ऑफिशियली ऐलान हो चुका है। यह इवेंट की शुरुआत 9 सिंतबर से होने जा रही है। भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 हो रहा है, लेकिन इसका आयोजन यूएई में होगा।

इवेंट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले के लिए उत्साह अभी से महसूस किया जा सकता है। अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप के मद्देनजर इस बार इवेंट टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा, जिसके लिए सभी टीमें उत्साहित हैं।

लेकिन इसी बीच टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की अनाउंसमेंट के बाद टीम के हेड कोच पद को बदल दिया गया है। टीम ने कोच पद में बदलाव किया है। देश के लिए 18 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को हेड कोच नियुक्त किया गया है। दिग्गज एशिया कप 2025 में अपनी टीम को जीत दिलाने का प्लान बना रहा है। कौन ये है दिग्गज? जानिए...

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए तय हुए ओपनर्स के नाम, यशस्वी-संजू नहीं, कोच गंभीर इन 2 स्टार प्लेयर्स पर जता रहे भरोसा

Asia Cup 2025 से पहले बदला गया हेड कोच

Before Asia Cup 2025 Team Chose New Head Coach Board Handed Over Command To Veteran Batsman Who Scored More Than 18 Thousand Runs

जैसा कि हमने आपको बताया कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन 9 सिंतबर से होने वाला है। ये इवेंट भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल 29 सिंतबर को खेला जाएगा। इस इवेंट में कुल 8 टीमें हैं। इसमें से एक हॉन्ग कॉन्ग की टीम भी है। लेकिन एशिया कप 2025 से पहले ही हॉन्ग कॉन्ग ने श्रीलंका के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी को अपनी टीम का हेड कोच बना दिया है।

हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कौशल सिल्वा को अपनी टीम का हेड कोच बनाया है। दिग्गज खिलाड़ी रहे कौशल सिल्वा ने साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वो करीब 7 साल श्रीलंका टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान पूर्व खिलाड़ी ने 39 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 28.36 के औसत से 2099 रन बनाए हैं।

इसमें तीन शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, वो श्रीलंका की ओर से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही हिस्सा नेशनल टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने डोमेस्टिक लेवल पर अच्छा परफॉर्म किया है। उन्होंने कुल 18 हजार से ज्यादा रन बना दिए हैं। लेकिन अब दिग्गज को हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम के लिए विनिंग प्लान बनाते देखा जाएगा।

प्रारूप मैच रन औसत शतक अर्धशतक
टेस्ट 39 2099 28.36 3 12
प्रथम श्रेणी 209 13932 46.44 41 54
लिस्ट ए 148 3953 39.92 6 22

कौशल सिल्वा को हेड कोच बनाने को लेकर क्रिकेट हॉन्ग कॉन्ग के चेयरपर्सन बुर्जी श्रॉफ ने कहा कि ‘कौशल के आने से टीम के खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। हम हॉन्ग कॉन्ग के क्रिकेट के भविष्य को और बेहतर करना चाहते हैं और उनके आने से हम काफी खुश हैं। उम्मीद है उनकी कोचिंग में टीम के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर सके।’

हॉन्ग कॉन्ग के लिए खास है Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 में हॉन्ग कॉन्ग की टीम पार्टिसिपेट कर रही है। हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम ने एशिया कप क्वालीफायर्स में धमाकेदार परफॉर्म करते हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। हाल ही में टीम ने सिंगापुर में एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था। लेकिन टीम को फाइनल मे हार का मुंह देखना पड़ा था।

Asia Cup 2025 में हॉन्ग कॉन्ग को खेलना है पहला मुकाबला

एशिया कप 2025 में भाग लेने वाली कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जहां पर ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई है। दूसरे ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग है। हॉन्ग कॉन्ग को पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ, दूसरा ग्रुप स्टेज मैच बांग्लादेश के खिलाफ 11 सितंबर और आखिरी लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ 15 सितंबर को खेलना है।

ये भी पढ़ें- ओवल टेस्ट से पहले ही भारत लौटा ये स्टार गेंदबाज, मुकाबले से पहले बढ़ी टीम की मुश्किलें

Tagged:

Hong Kong cricket team Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Schedule Kaushal Silva
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर