6,6,6,6,6,6.... एशिया कप से पहले रिंकू सिंह के बल्ले ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की लगाई क्लास, इतनी गेंदों में बना डाले 108 रन

Published - 04 Sep 2025, 04:17 PM | Updated - 04 Sep 2025, 04:32 PM

Rinku Singh

Rinku Singh : एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और सभी टीमें तैयारी में जुट चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस इस बार टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसी बीच टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली है कि उनकी चर्चा हर तरफ होने लगी है।

उनकी इस आतिशी बल्लेबाज़ी ने न केवल गेंदबाज़ों को हैरान किया बल्कि फैंस के उत्साह को भी दोगुना कर दिया। रिंकू (Rinku Singh) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मौकों पर टीम के लिए अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी हैं।

एशिया कप से पहले रिंकू ने खेली विस्फोटक पारी

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। मैदान पर उतरे रिंकू ने सिर्फ 48 गेंदों में 108 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी बल्लेबाज़ी में 7 चौके और 8 लंबे छक्के शामिल रहे। सबसे खास बात यह रही कि उनका स्ट्राइक रेट 225 से भी ज्यादा रहा, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी बड़े खिलाड़ी को पीछे छोड़ने के लिए काफी है।

उनकी यह पारी इस बात का ऐलान थी कि एशिया कप 2025 में अगर भारत को मैच जिताने की बारी आएगी तो रिंकू सिंह (Rinku Singh) अकेले विपक्षी गेंदबाज़ों पर भारी पड़ सकते हैं।

मुश्किल हालात में आया Rinku Singh का तूफ़ान

मैच का हाल यह था कि लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की हालत खराब थी। शुरुआती झटकों से स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 38 रन लगे थे और चार विकेट गिर चुके थे। ऐसे समय में जब टीम को संभालने की जरूरत थी, रिंकू सिंह (Rinku Singh) क्रीज़ पर आए।

शुरुआत में उन्होंने शांत रहते हुए हालात को परखा, लेकिन जैसे ही उन्हें गेंदबाज़ों पर पकड़ मिली, उन्होंने अपना गियर बदल दिया और मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात शुरू कर दी।

रिंकू के सामने स्पिनर और मीडियम पेसर दोनों बेबस नज़र आए। उनकी बल्लेबाज़ी में टाइमिंग और ताकत दोनों का अनोखा संगम देखने को मिला। एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन रिंकू ने जिम्मेदारी उठाई और अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।

ये भी पढ़े: विराट-रोहित से भी आगे निकला जिम्बाब्वे का युवा बल्लेबाज, T20I में रचा ये अनोखा इतिहास

साझेदारी ने बदला पूरा मैच

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने साहेब युवराज के साथ मिलकर पाँचवी विकेट के लिए 130 रनों की शानदार साझेदारी की। यह साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दोनों बल्लेबाज़ों ने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि विपक्षी गेंदबाज़ों पर लगातार दबाव बनाए रखा।

यही वजह रही कि टीम ने 18.5 ओवर में ही 169 रन बनाकर सात गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। रिंकू सिंह की शतकीय पारी को देखकर मैदान में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।

एशिया कप से पहले मिला बड़ा संदेश

इस शतक के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यह साबित कर दिया है कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है और इस पारी ने उनके आत्मविश्वास को और भी मजबूत बना दिया है। यह पारी उनके लिए केवल रन बनाने का मौका नहीं था, बल्कि एक संदेश था कि आने वाले टूर्नामेंट में वह भारत के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

फैंस अब एशिया कप में रिंकू के इसी अंदाज़ की झलक देखने को उत्सुक हैं। उनकी पारी ने यह जता दिया कि वह किसी भी परिस्थिति में टीम को जीत की ओर ले जाने की काबिलियत रखते हैं। अगर एशिया कप में भी उनके बल्ले से ऐसी ही आतिशी पारियां निकलती हैं, तो टीम इंडिया का खिताब जीतना और आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.... 21 चौके 14 छक्के, रणजी में ईशान किशन का कोहराम, खेल डाली 273 रन की ऐतिहासिक पारी

Tagged:

indian cricket team Rinku Singh cricket news Asia Cup 2025 UP T20 League 2025

रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज़ हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और मैच फिनिश करने की क्षमता के लिए मशहूर हैं।

रिंकू सिंह ने यूपी टूर्नामेंट में 108 रन की शतकीय पारी खेली है।