एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, बाबर-रिजवान ड्रॉप, तो इस ऑलराउंडर को सौंपी कप्तानी
Published - 16 Jul 2025, 12:17 PM | Updated - 16 Jul 2025, 12:23 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: भारत में अगले साल टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है, लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी को ध्यान में रखते हुए इस साल सितंबर में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होनी है जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा.
इस बीच पाक टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है कि 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया गया है. चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जबकि PCB ने कप्तान के रूप में 31 वर्षीय खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला है. आइए एक नजर पाकिस्तान के स्क्वाड पर डाल लेते हैं.
Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान ने किया स्क्वाड का ऐलान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है. इस दौरान 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 20 जुलाई को शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, ढाका (Shere Bangla National Stadium, Dhaka) में खेला जाएगा.
इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए 15 खिलाड़ियों को चयन किया है. जिसमें युवा खिलाड़ी साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम जैसे युवा प्लेयर्स को अधिक चांस दिया है. जबकि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
PCB ने सीनियर खिलाड़ी बाबर-रिजवान को किया ड्रॉप
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें कि बाबर आजम का T20 प्रारूप में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. जिसकी वजह से उन्हें बांग्लादेश टी20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था.
वहीं कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी बड़ा झटका लगा है. उन्हें PCB ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हैरानी तो इस बात की है कि सेलेक्टर्स ने इनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान को भी टीम से बाहर रखा है, क्योंकि चयनकर्ताओं विश्व कप की तैयारियों के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहते हैं. अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) होता है तो जाहिर तौर पर इस टूर्नामेंट में भी बाबर-रिजवान की जोड़ी मिसिंग नजर आ सकती है.
सलमान आगा को मिली कप्तानी कप्तानी
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
पाकिस्तान टीम : सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम.
यह भी पढ़े : मैनचेस्टर में अर्शदीप सिंह का डेब्यू, प्लेइंग 11 में शुभमन के यार को करेंगे रिप्लेस
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर