एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने अचानक तय किया वेस्टइंडीज दौरा, 16 सदस्यीय टीम का भी हुआ अधिकारिक ऐलान

Published - 23 Aug 2025, 02:51 PM | Updated - 23 Aug 2025, 03:10 PM

Before Asia Cup 2025 Board Suddenly Decided To Tour West Indies 16 Member Team Was Also Officially Announced

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारतीय मैदान पर खेली जानी है। इंग्लैंड टेस्ट के बाद आगामी इस दौरे पर भी शुभमन गिल ही टीम की कप्तानी कर सकते हैं। मौजूदा समय में टीम इंडिया एशिया कप 2025 की तैयारी कर रही है।

लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले ही बोर्ड ने अचानक वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का ऐलान किया है। जिसके लिए बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों की टीम घोषित कर दी है। एशिया कप से पहले ही बोर्ड ने खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ बोर्ड द्वारा घोषित की गई टीम में किन खिलाड़ियों को स्थान मिला है ? जानिए...

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर, Asia Cup 2025 के स्क्वॉड का ऐलान होने के 3 दिन बाद आई बुरी खबर

Asia Cup 2025 से पहले वेस्टइंडीज दौरा के लिए हुआ टीम का ऐलान

Before Asia Cup Board Suddenly Decided To Tour West Indies 16 Member Team Was Also Officially Announced

अगले महीने की 9 तारीख से वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम और श्रीलंका अंडर-19 टीम के बीच में यूथ वनडे सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज 30 अगस्त से 15 सितंबर के बीच खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच में आगामी 7 मैचों की युवा एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। इस टीम की कप्तानी विमथ दिनसारा को दी गई है।

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को मिली थी हार

श्रीलंका अंडर-19 टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे यूथ इंटरनेशनल सीरीज खेलने से पहले बांग्लादेश के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज खेल चुका है। उस सीरीज में बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था। इस सीरीज में श्रीलंका को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के आखिरी मैच का कोई निर्णय नहीं निकला था। लेकिन अब श्रीलंकाई कप्तान विमथ दिनसारा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत की चुनौती है।

9 सितंबर से हो रही है Asia Cup 2025 की शुरुआत

अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत हो रही है। एशियन क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है। समें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्‍तान यूएई और ओमान शामिल हैं। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। सभी मुकाबले यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले हैं।

बता दें, एशिया कप (Asia Cup 2025) भारत की मेजबानी में खेला जाना था। लेकिन कहा जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सरहदी विवाद के चलते पाकिस्तान टीम ने भारत आने से इनकार किया था। जिसके बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में होने की बात कही जा रही थी। लेकिन आखिर में ये टूर्नामेंट अब यूएई में आयोजित हो रहा है। टीम इंडिया इस खिताब को सबसे ज्यादा 8 बार अपने नाम कर चुकी है।

वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम के खिलाफ श्रीलंका अंडर-19 स्क्वाड-

विमथ दिनसारा, दिमंथा महाविथान, पुलिशा थिलाकरत्ने, सेनुजा वेकुनागोडा, एडम हिल्मी, कविजा गैमगे, वीरान चामुदिथा, जेसन फर्नांडो, चमिका हेनातिगाला, रामिरु परेरा, सेठमिका सेनेविरत्ने, कुगथास मथुलन, सनुजा निंदुवारा, रसिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश, थरुशा नवोदय

वेस्टइंडीज U19 बनाम श्रीलंका U19 मैच शेड्यूल

मैचदिनांकवेन्यूसमय (IST)
पहला मैचशनिवार, 30 अगस्त '25कूलिजशाम 7:00 बजे
दूसरा मैचमंगलवार, 02 सितंबर '25कूलिजशाम 7:00 बजे
तीसरा मैचगुरुवार, 04 सितंबर '25कूलिजशाम 7:00 बजे
चौथा मैचरविवार, 07 सितंबर '25कूलिजशाम 7:00 बजे
पांचवां मैचमंगलवार, 09 सितंबर '25नॉर्थ साउंडशाम 7:00 बजे
छठा मैचशुक्रवार, 12 सितंबर '25नॉर्थ साउंडशाम 7:00 बजे
सातवां मैचसोमवार, 15 सितंबर '25नॉर्थ साउंडशाम 7:00 बजे

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR के स्टार बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी

Tagged:

Sri Lanka Team west indies cricket team cricket news Asia Cup 2025 SL U19 vs WI U19
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज अंडर-19 सीरीज 30 अगस्त से शुरू हो रही है।

एशिया कप की शुरूआत 9 सितंबर से हो रही है।

श्रीलंका अंडर-19 टीम का कप्तान विमथ दिनसारा है।