एशिया कप से पहले BCCI ने फैसले से सबको किया हैरान, 24 महीने पहले डेब्यू मुकाबला खेलने वाले बैटर को चुना उप-कप्तान
Published - 29 Jul 2025, 04:06 PM | Updated - 29 Jul 2025, 11:36 PM

BCCI: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारिया पूरी जोरों से चल चल रही है. एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस टूर्नामेंट में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. वह इस टूर्नामेंट को बेहतर के लिए अपने एंड से हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
एशिया कप 2025 की तारीखें सामने आ चुकी हैं. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठा सकती है. 24 महीने पहले डेब्यू मुकाबला खेलने खिलाड़ी को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सूर्यकुमार यादव का डिप्टी चुना जा सकता है.
BCCI इस खिलाड़ी को Asia Cup 2025 में चुन सकती है उपकप्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ग्रीन सिगनलग्रीन सिग्नल मिल चुका है. टीम इंडिया एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा नहीं बल्कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच भी खेलेगी. इस बड़े मुकाबले से पहले बीसीसीआई अपने कप्तान और उपकप्तान के नाम फाइनल करना चाहेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चयनकर्ता कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ ही जाना चाहेंगे. कप्तान के नाम में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. भारतीय टीम यादव की कप्तानी में ही एशिया कप 2025 में हिस्सा लेगी. वहीं उनके डिप्टी के रूप में एक युवा खिलाड़ी नाम आगे चल रहा है जिसे उपकप्तान बनाया जा सकता है. हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल (Shubman Gill) की. जिन्हें बीसीसीआई वाइस कप्तान चुन सकती है.
24 महीने पहले खेला था अपना डेब्यू टी20 मैच
शुभमम गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया (Team India) के उभरते बल्लेबाजों में एक हैं. उन्हें विराट कोहली के रूप में लिया जा रहा है. भारत के लिए किंग कोहली की तरह टीम इंडिया को आगे लेकर जाएंगे. हाल ही में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में कप्तान चुना गया. उनकी कप्तानी में युवा टीम ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में कड़ी चुनौति पेश की है.
वहीं इस दौरे के बाद के गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेना है यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. जिसमें गिल रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. भारत के लिए कई मौके पर पारी का आगाज करते हुए देखा जा चुका है. इस टूर्नामेंट में भी उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी.
बता दें कि गिल ने टी20 प्रारूप में 2 साल (2023) पहले श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था तब से लेकर इस प्रारूप में भारत के लिए21 मुकाबले खेल चुके हैं. उस दौरान करीब 60 की बेहतरीन औसत से 578 रन बनाए हैं, इस दौरान गिल के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule)
दिनांक | मुकाबला | विवरण |
---|---|---|
10 सितंबर 2025 | भारत vs UAE | ग्रुप ए में पहला मैच |
14 सितंबर 2025 | भारत vs पाकिस्तान | ग्रुप ए का हाई-प्रोफ़ाइल मुकाबला |
19 सितंबर 2025 | भारत vs ओमान | ग्रुप ए का तीसरा मैच |
संभावित सुपर‑4 और फाइनल मुकाबले:
-
सुपर‑4: ~21–26 सितंबर (संभावित फिर से भारत vs पाकिस्तान)
-
फाइनल: 28 सितंबर
यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे के साथ समाप्त हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर, कप्तान गिल फिर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में जगह
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर