एशिया कप से पहले BCCI ने टीम बदलने का किया फैसला, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को भी दी जगह
Published - 07 Sep 2025, 11:17 AM | Updated - 07 Sep 2025, 11:25 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 9 सितंबर से इसकी शुरुआत होने वाली है। भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के साथ अपना पहला मुकबला खेलने को तैयार है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के लिए तैयार है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई ने एक नई टीम का ऐलान किया है। जिसमें मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को शामिल किया गया है।
Asia Cup 2025 से पहले BCCI ने किया टीम में बदलाव
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली मल्टी डे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है। बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। वो एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया ए टीम की कप्तानी का मौका बोर्ड ने दिया है। लेकिन अब इस टीम में भी बदलाव की भी खबर सामने आ चुकी है। इसका अपडेट खुद बोर्ड ने दिया है।
दरअसल, इंडिया ए टीम को ऑस्ट्रेलिया ए टीम के साथ में 4 दिवसीय दो मल्टी डे टेस्ट खेलने हैं। जिसके लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है। टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन अब इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्क्वाड में बदलाव की बात भी सामने आ चुकी है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में स्थान दिया जाएगा। एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले टीम में ये बदलाव हुआ है।
बीसीसीआई ने टीम के ऐलान के साथ ही ये बात नोट में मेंशन की है कि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे बहु-दिवसीय मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा और वे पहले बहु-दिवसीय मैच के बाद टीम में दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में हो सकती है वनडे सीरीज?
ऑस्ट्रेलिया ए के साथ मल्टी डे टेस्ट के बाद इंडिया ए टीम को तीन अनऑफिशियल वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर सकते हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी भाग लेंगे। बीसीसीआई द्वारा अभी स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ हैं। लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) के दौरान बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को कप्तानी दी जा सकती है। साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा, श्रेयस की कप्तानी में खेल सकते हैं। बता दें, श्रेयस को एशिया कप के लिए टीम में स्थान नहीं दिया गया था, जिस पर बीसीसीआई को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
लेकिन अब उन्हें इंडिया ए टीम की कप्तानी दी गई है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट का दावा था कि बोर्ड रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का कप्तान बनाने की प्लान कर रही है। हालांकि, ये ऑफिशियली नहीं कहा गया था।
🚨 KOHLI & ROHIT FOR INDIA A 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 7, 2025
- Virat Kohli & Rohit Sharma is likely be picked for India A in the 3 Match ODI series against Australia A. (Hindustan Times). pic.twitter.com/OArCNMmaMq
मल्टी डे टेस्ट के लिए इंडिया ए स्क्वाड-
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच में मल्टी डे टेस्ट का शेड्यूल-
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर