एशिया कप 2025 से पहले 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो 2 साल बाद धोनी के चेले को मौका
Published - 08 Aug 2025, 11:59 AM | Updated - 08 Aug 2025, 12:12 PM

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच अगले दिन यानी 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी. उससे पहले भारतीय फैंस की नजरें भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड पर टिकी है. इस बार एशिया कप 2025 में भारत की ओर से कुछ युवा प्लेयर्स को खेलते हुए देखा जा सकता है.
क्योंकि, कई सीनियर इस टूर्नामेंट से पहले टी20 प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं. जिसकी वजह से चयनकर्ता महेंद्र सिंह धोनी के चेले को 2 साल बाद वापसी करने का मौका दे सकते हैं. आइए एक नजर टीम इंडिया (Team India) के संभावित दल पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें एशिया कप के लिए चुना ज सकता है.
Asia Cup 2025 में सूर्या के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. भारत की निगाहें इस टूर्नामेंट पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था. वहीं यह बड़ी जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी.
क्योंकि, रोहित के टी20 प्रारूप में संन्यास के बाद सूर्या ही भारत को लीड कर रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें कप्तान के रूप में चुना जा सकता है. बता दें कि अगले साल फरवरी में टी20 विश्व कप 2026 आयोजन होना है. उससे पहले सूर्या की कप्तानी की अग्नी परीक्षा होगी वो इस टूर्नामेंट को विश्व कप की तैयारी के रूप में ले सकते हैं.
धोनी के चेले की 2 साल बाद हो सकती है वापसी
वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी के करीबी माने जाने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) की टीम इंडिया में 2 साल बाद वापसी हो सकती है. बता दें कि चाहर ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. तब से उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अजीत अगरकर लंबे समय से बाहर चल रहे है बॉलिंग ऑल राउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को वापसी का मौका दे सकते हैं.
चाहर के पास बॉलिंग और बैटिंग में करामात दिखाने की कला है. वो नई गेंद से विकेट से लेने की कला रखते हैं. उनके पास स्विंग कराने की कला है, जबकि डेथओवर्स में किफायती बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उन पर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में बड़ा दांव खेल सकते हैं. दीपक चाहर ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में 25 मैच खेले हैं. इस दौरान 31 विकेट लेने में सफल रहगे. जबकि 7 पारियों में 53 रनों का सहयोग दिया.
रजत पाटीदार को मिल सकता है डेब्यू का चांस !
इस साल अपनी कप्तानी में आरसीबी को चैंपियन बनाने वाले रजत पाटीदार को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुना जा सकता है. भारत के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन उनका अभी तक टी20 प्रारूप में पर्दापण नहीं हुआ. मगर, उनका यह सपना एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पूरा हो सकता है. रजत को भी स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो भारत का मध्यक्रम मजबूत हो सकता है. पाटीदार ने इस क्रम में काफी रन बनाए हैं.
Asia Cup 2025 : कुलदीप और खलील के पास भी होगा बड़ा चांस
टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव पर भी चयनकर्ताओं की नजर रहेगी. कुलदीप अपनी फिरकी पर बड़े बड़े बल्लेबाजों को नचाने के दमखम रखते हैं. उनकी गिनती विकेटटेकिंग गेंदबाजों में होती है. यादव ने भारत के लिए इस प्रारूप में 40 मैचों में 69 विकेट लिए हैं.
वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में ससेक्स की ओर काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं इस साल आईपीएल में सीएसके का हिस्सा थे. उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता खलील को एशिया कप 2025 में चुन सकते हैं.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार (कप्तान) रियान पराग, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर