एशिया कप 2025 से पहले एक साथ 11 खिलाड़ियों ने किया टीम बदलने का फैसला, लिस्ट में कई स्टार प्लेयर्स का नाम भी शामिल
Published - 03 Sep 2025, 10:24 AM | Updated - 03 Sep 2025, 10:36 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए 19 अगस्त को ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।
इसके अलावा शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत का उप कप्तान बनाया गया है। गिल करीब एक साल बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। मगर उससे पहले ही 11 खिलाड़ियों ने अपनी टीम बदलने का फैसला किया है। लिस्ट में कई स्टार्स प्लेयर्स का नाम भी शामिल है, जो अब नई टीमों की ओर से खेलते नजर आएंगे।
Asia Cup 2025 से पहले करुण नायर ने बदली टीम
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 साल बाद अपने टेस्ट करियर की दोबारा शुरुआत की। हालांकि, इस सीरीज में उनका प्रदर्शन उम्मीदो पर खरा नहीं उतर सका था। लेकिन, अब उन्होंने अपनी पुरानी घरेलू टीम कर्नाटक में लौटने का फैसला किया है।
एक समय खराब फॉर्म से जूझ रहे करुण को कर्नाटक टीम में मौके नहीं मिले थे, जिसके बाद उन्होंने विदर्भ की ओर रुख किया, और यहीं से उनकी किस्मत ने पलटी मारी। करुण ने पिछले साल विदर्भ को रणजी ट्रॉफी जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। मगर अब वह अपने गृह राज्य में वापसी के लिए तैयार हैं। वहीं, विदर्भ ने करुण को एनओसी भी दे दी है।
आदित्य सरवटे (केरल से छत्तीसगढ़)
रणजी ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला केरल और विदर्भ के बीच खेला गया था। हालांकि, केरल को फाइनल में उप विजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। हालांकि, फाइनल तक टीम को पहुंचाने में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर आदित्य सरवटे का काफी अहम योगदान रहा था।
लेकिन 2025-26 के सत्र से पहले उन्होंने केरल से छत्तीसगढ़ जाने का फैसला किया है। यानी अब सरवटे छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। बता दें कि इस अनुभवी खिलाड़ी ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 310 विकेट चटकाए हैं, और 26.52 की औसत से 2,175 रन बनाए हैं।
जितेश शर्मा (विदर्भ से बड़ौदा)
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज, और इस साल आईपीएल 2025 जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे जितेश शर्मा ने विदर्भ की टीम को छोड़ बड़ौदा जाने का फैसला किया है। जितेश ने 2015 में विदर्भ के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था, लेकिन इसके बावजूद, वह केवल 18 प्रथम श्रेणी मैचों तक ही सीमित रहे हैं, और 24.48 की औसत से 661 रन बना पाए हैं।
पिछले सीजन में, उन्होंने किसी भी रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा नहीं लिया था, और कप्तान और पहली पसंद के विकेटकीपर अक्षय वाडकर के बैकअप के रूप में काम किया था। मगर अब वह विदर्भ की जगह बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। बता दें कि, जितेश को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भी चुना गया है।
स्वप्निल सिंह (उत्तराखंड से त्रिपुरा)
स्वप्निल सिंह ने सिर्फ 14 साल की उम्र में बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। मगर इसके उन्होंने उत्तराखंड जाने का फैसला किया, लेकिन इस टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। वह, आईपीएल 2025 में ट्रॉफी जीतने वाले दल का हिस्सा थे।
लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलना का अवसर नहीं मिला। 2024-25 रणजी ट्रॉफी में, उन्होंने पाँच मैचों में 18 विकेट लिए, और हाल ही में, उन्होंने 2025 टीएनपीएल में चेपक सुपर गिलीज के लिए आठ मैचों में तीन विकेट लिए और 85 रन बनाए। हालांकि, अब स्वप्निल सिंह ने उत्तराखंड से त्रिपुरा जाने का फैसला किया है।
सौरभ कुमार (उत्तर प्रदेश से आंध्र प्रदेश)
बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 26.45 की औसत से 324 विकेट लिए हैं। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला। 2024-25 की रणजी ट्रॉफी उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुई, जहां उन्होंने 74.58 की औसत से केवल 12 विकेट लिए, जबकि उत्तर प्रदेश को सात मैचों में केवल एक जीत मिली।
पृथ्वी शॉ (मुंबई से महाराष्ट्र)
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज और मुंबई के लिए काफी लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पृथ्वी शॉ ने अब महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। सैदय मुश्ताक अली ट्रॉपी 2024 समाप्त होने के बाद मुंबई क्रिकेट संघ ने शॉ पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
जबकि उन्हें पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25, और फिर रणजी ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया था। मगर अब शॉ को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ का साथ मिला है, और वह लगातार अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी नहीं चुना गया था।
वासुकी कौशिक (कर्नाटक से गोवा)
32 वर्षीय कर्नाटक के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने अब गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। उन्होंने 17.38 की औसत से 93 प्रथम श्रेणी विकेट, 16.59 की औसत से 82 लिस्ट ए विकेट और 21.43 की औसत से 48 टी20 विकेट अभी तक झटके हैं।
गोवा क्रिकेट संघ के सचिव शंभा देसाई ने क्रिकबज से पुष्टि करते हुए कहा, "हमने कौशिक के साथ अनुबंध कर लिया है। अब तक यह एकमात्र निश्चित स्थानांतरण है। हम कुछ अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी नाम पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है।"
एशिया कप 2025 के टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें? एक क्लिक में जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी
हनुमा विहारी (आंध्र प्रदेश से त्रिपुरा)
भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अब आंध्र प्रदेश को छोड़कर त्रिपुरा जाने का फैसला किया है। विहारी ने काफी लंबे समय कर आंध्रु के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है, लेकिन अब उन्होंने त्रिपुरा जाने का फैसला किया है। हनुमा ने राज्य बदलने के बाद कहा कि अब वह इस राज्य के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि, इस खिलाड़ी ने भारत के लिए कुल 16 टेस्ट खेले हैं।
विजय शंकर (तमिलनाडु से त्रिपुरा)
हनुमा विहारी के अलावा कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना वाले विजय शंकर ने भी त्रिपुरा जाने का फैसला किया है। इस खिलाड़ी ने क्रिकबज से कहा कि मुझे टीएनसीए से एनओसी मिल गई है, लेकिन अभी तक त्रिपुरा क्रिकेट संघ से पुष्टि का इंतजार है।
आर समर्थ (उत्तराखंड से विदर्भ)
कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज, जो पिछले सीजन में उत्तराखंड चले गए थे, अब 2025-26 सीजन के लिए विदर्भ में शामिल होंगे, और करुण नायर की जगह लेंगे। समर्थ ने बुधवार को क्रिकबज को बताया कि उन्होंने उत्तराखंड से एनओसी प्राप्त कर ली है और विदर्भ द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने का इंतज़ार कर रहे हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर