Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 की तैयारियों में व्यस्त है. पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी टीम इंडिया पर इस साल दबाव भी है एशिया कप में जीत हासिल करने का. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक पारी खेल चुके एक दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी टीम बदलने का फैसला किया है. अब वे अगले सीजन से दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आईए जानते हैं उस बल्लेबाज के बारे में...
कर्नाटक की जगह विदर्भ से खेलेगा ये बल्लेबाज
भारत की तरफ से 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल चुके और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से खेलते रहे करुण नायर (Karun Nair) ने अपनी घरेलू टीम को बदलने का फैसला किया है. 31 साल का ये दिग्गज खिलाड़ी कर्नाटक की जगह विदर्भ से खेलता हुआ नजर आएगा. करुण नायर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से विदर्भ के साथ जुड़ने की जानकारी है. इस अवसर पर कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन और उन तमाम कप्तानो, कोचों और खिलाड़ियों का उन्होंने धन्यवाद दिया जो उनकी अबतक की यात्रा में शामिल रहे हैं.
भारत के लिए खेली थी ऐतिहासिक पारी
करुण नायर (Karun Nair) का भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में से एक है जो एक ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद भी टीम इंडिया के लिए लंबा नहीं खेल सके. खैर, 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 381 गेंदों में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी और इस पारी के साथ ही वे भारतीय क्रिकेट इतिहास में अमर हो गए. बता दें कि करुण नायर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
करुण नायर का घरेलू करियर
करुण नायर (Karun Nair) ने 85 प्रथम श्रेणी मैचों में 15 शतक और 27 अर्धशतक लगाते हुए 5922, 90 लिस्ट ए मैचों में 2 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए 2119 और 150 टी 20 मैचों में 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए 2989 रन बनाए हैं. वहीं 6 टेस्ट मैचों में 374 और 2 वनडे में 46 रन उन्होंने बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- संजू-ईशान या केएल राहुल, कौन होगा एशिया कप 2023 में भारत का विकेटकीपर, कोच ने किया खुलासा