VIRAT KOHLI

पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस सवाल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं कि क्या वह अगले तीन टेस्ट मैचों का हिस्सा होंगे या नहीं? इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों से अपना नाम वापिस ले लिया था, जिसके बाद कहा गया कि वह अंतिम तीन मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। 

Virat Kohli हुए टेस्ट सीरीज से बाहर!

Virat Kohli

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शुरुआती दो मैच के लिए टीम की घोषणा की थी, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी शामिल था। लेकिन सीरीज के आगाज से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया। निजी कारणों का हवाला देते हुए किंग कोहली ने दो मैच से हटने का फैसला किया। हालांकि, कहा जा रहा था कि वह आखिरी तीन टेस्ट मैच में वापसी कर लेंगे। मगर हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली पिछले तीन मैचों से भी बाहर हो गए हैं।

इस वजह से कटा टीम से पत्ता!

Virat Kohli-Team India

दरअसल, हाल ही में क्रिकबज से मिली एक रिपोर्ट ने विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को असमंजस में डाल दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘स्टार बल्लेबाज फिलहाल देश से बाहर है, जिससे बचे हुए मैचों में उनकी उपलब्धता पर सवालिया निशान लग गया है।’ वहीं बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही विराट कोहली की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी है। हालांकि, फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि धाकड़ बल्लेबाज इन मैच का हिस्सा होंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

भारतीय टीम को खली Virat Kohli की कमी 

Virat Kohli

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को विराट कोहली की कमी काफी खली है। भले ही यशस्वी जायसवाल ने टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा है, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है। हालांकि, पहले मैच की पहली पारी में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने तूफ़ानी पारी खेली थी। पर इंजरी के चलते इन दोनों ही खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा और अब इनके सीरीज का हिस्सा बनने पर सवालिया निशान लगा हुआ है। ऐसे में भारतीय फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) की काफी याद आ रही है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू