Shivam Dube

भारतीय ऑलराउंंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) श्रीलंका दौरे के लिए टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं. टीम इंडिया के सिलेक्टरर्स ने उन्हें एकदिवसीय सीरीज और टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. आईसीसी टी20 विश्व कप के फ्लॉप प्रर्दशन के बावजूद भारतीय चयनकर्ता शिवम दुबे पर लगातार भरोसा जता रहे हैं.

उन्हें (Shivam Dube) भले ही श्रीलंका दौरे के लिए मौका मिल गया है, लेकिन उनेके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना काफी मुश्किल लग रहा है. वह पूरी सीरीज बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं. तो आइए जानते कि क्या है वो वजह जिसके चलते शिवम दुबे टी20 सीरीज का एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे….

Shivam Dube के लिए प्लेइंग XI में जगह बनाने हुआ मुश्किल

  • टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 27 जुलाई को पल्लेकेले में पहला मुकाबला खेला जाएगा।
  • श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस दौरान उनकी कप्तानी के परीक्षा भी ली जाएगी। उनकी अगुवाई में कई खिलाड़ियों को अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा।
  • हालांकि, इस दौरान सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या शिवम दुबे (Shivam Dube) प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे या नहीं? उनके हालिया प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है।

इस वजह से कट सकता है Shivam Dube का टीम से पत्ता

  • आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलने का मौका मिला।
  • लेकिन वह अभी तक अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शिवम दुबे की जगह पर सवालिया निशान लग गया है।
  • दरअसल, उनका श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने की संभावनाएं न के बराबर है। धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी की वजह से उनका टीम से प्लेइंग इलेवन से कट सकता है।

यह करेगा Shivam Dube को रिप्लेस

  • श्रीलंका की पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है। ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या समेत तीन ही तेज गेंदबाजों का अंतिम एकादश में शामिल करना चाहेंगे।
  • वह ज्यादातर स्पिनरों को मौका देने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा फिनिशर की भूमिका रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या निभाएंगे। ऐसे में शिवम दुबे (Shivam Dube) के लिए प्लेइंग XI में जगह बना पाना काफी मुश्किल है।

श्रीलंका दौरे के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम: शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: सूर्या की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर बेंच पर ही बैठा रह जाएगा ये खूंखार ऑलराउंडर, टी20 की प्लेइंग-XI में नहीं मिलेगा मौका

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान! सूर्या ने पंत-रिंकू को किया बाहर