बड़ी खबर: शाकिब हल हसन ने संन्यास लेते ही छोड़ा बांग्लादेश, अब इस विदेशी टीम के लिए खेलने का किया फैसला!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Shakib Al Hasan ने 'बांग्लादेश' को दिया धोखा, इस वजह से अमेरिका से लिया क्रिकेट खेलने का फैसला

बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इन दिनों टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आए हुए हैं. उन्होंने इस दौरान उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला कर दिया है. भारत के खिलाफ खेला जा रहा कानपुर टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बांग्लादेश को छोड़ अमेरिका से क्रिकेट खेल सकते हैं. आइए जानते हैं क्या इस खबर की सच्चाई?

Shakib Al Hasan बांग्लादेश छोड़ अमेरिका हो सकते हैं शिफ्ट?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत के दौरे पर है. टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट जीतकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर अपनी टीम को बड़ा झटका दिया. बांग्लादेश शाकिब के लिए फेरवल मैच आयोजित नहीं करता है तो कानपुर टेस्ट ही उनके करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है.

वहीं दूसरी बड़ी खबर सामने बांग्लादेश में तख्ता पलट होने पर उनके ऊपर FIR दर्ज हो चुकी है. अब उन्हें बांग्लादेश लौटने पर जान से मारने की धमकिया मिल रही है. ऐसे में शाकिब मजबूरन बांग्लादेश छोड़ अमेरिका शिफ्ट हो सकते हैं. अगर, ऐसा होता तो बांग्लादेशी खिलाड़ी अमेरिका क्रिकेट टीम से अपने करियर की शुरूआत कर सकते हैं.

ECB शाकिब को नहीं दें रहा सुरक्षा

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर हत्या का आरोप है. आरोपी के रूप में उनके खिलाफ मामला भी दर्द है. उनके पास मौजूदा समय में राजनीतिक सपोर्ट भी नहीं है. क्योंकि, शाकिब जिस पार्टी से सासंद रहे. उस पार्टी सुप्रीम लीडर शेख हसीन खुद मुल्क छोड़कर भारत में रह रही है. ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में भी शाकिब अल हसन को सुरक्षा देने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोड़ी चुप्पी

बांग्लादेश में तख्ता पटल हो जाने के बाद अभी लोगों में भय का माहौल है. वहां स्थिति सामान्य होने पर अभी कुछ और महीने लग सकते हैं. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को अपनी और अपने परिवार की चिंता सता रही है. उन्होंने कानपुर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा,

''वापस बांग्लादेश लौटना परेशानी नहीं है लेकिन वहां से बाहर निकलना समस्या हो सकती है। मेरे करीबी मित्र और परिजन मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मुझे लगता है कि चीजें बेहतर होगी। इसका कोई समाधान होना चाहिए.''

यह भी पढ़ें: श्रीलंका को मिला आर अश्विन जैसा खूंखार मिस्ट्री स्पिनर, चंद मिनट में न्यूजीलैंड की तोड़ी कमर, 42 रन देकर झटके 6 विकेट

SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team ECB