ajinkya rahane

भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लंबे से टीम में जगह नहीं मिली है। लगभग छह महीनों से भारतीय चयनकर्ता उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसी बीच उनकी (Ajinkya Rahane) एक हरकत ने उनके लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद कर दिए हैं।

इस गलती की वजह से Ajinkya Rahane का हो सकता है करियर बर्बाद!

Ajinkya Rahane

भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है, जिसमें भारत की राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया।

अजिंक्य रहाणे ने अब तक दो ही मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उनका बल्ला खामोश रहा। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे के लिए टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए हैं। भारतीय चयनकर्ता उनकी जगह किसी और खिलाड़ी पर भरोसा जता सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

फ्लॉप रहा Ajinkya Rahane का प्रदर्शन 

Ajinkya Rahane

रणजी ट्रॉफी 2024 में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मुंबई की टीम का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच की एक पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद केरल के साथ हुई भिड़ंत में वह 16 रन ही बना सके। पहली पारी में वह डक आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 16 रन निकलें।

बता दें कि अजिंक्य रहाणे को आखिरी बार भारत के लिए साल 2023 में खेलते हुए देखा गया था। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला। लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह फ्लॉप हुए और दो मैच की दो पारियों में 47 रन ही बना सके। इसके बाद से ही उनका टीम से पत्ता कट गया और अब तक अजिंक्य रहाणे वापसी नहीं कर सकें। वहीं, अब उनकी टीम में दोबारा एंट्री की संभावना काफी कम नजर आ रही है।

ऐसा रहा है Ajinkya Rahane का करियर 

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे के करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 85 टेस्ट मुकाबलों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। 90 वनडे मैच में उनके नाम 2962 रन दर्ज हैं। 20 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 375 रन जड़े हैं। वहीं, अगर बात की जाए उनके डोमेस्टिक करियर की तो अजिंक्य रहाणे 182 फर्स्ट क्लास की 303 पारियों में 13207 रन बनाने में कामयाब रहें हैं। लिस्ट ए की 182 मैच खेलते हुए उनके बल्ले से 6475 रन निकले। घरेलू टी20 में अजिंक्य रहाणे ने 6141 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू