Olympics 2028: इस बार दुनिया का सबसे प्रतिशिष्ठ टूर्नामेंट ओलंपिक पेरिस में खेला गया. इस बार भारत का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. भारत की ओर से 117 खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेले में हिस्सा लिया, जिसमें भारत को सिर्फ 6 मेडल ही मिल सके. जबकि एक भी गोल्ड नहीं मिल सका. लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की बात यह है कि साल 2028 में ओपलंपिक (Olympics 2028) लॉज एंजेलिस में खेला जाएगा.
क्रिकेट को भी इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. भारत को गोल्ड का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इस बीच इंग्लैंड (England) के समर्थकों के लिए निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम इंडिया वजह से ओलंपिक (Olympics 2028) का हिस्सा नहीं बन पाएगी.
England की टीम Olympics 2028 में नहीं होगी हिस्सा
- लॉज एंजेलिस में खेले जाने वाले ओपलंपिक 2028 (Olympics 2028) में लेने वाले देशों की सूची में इंग्लैंड का नाम ही नहीं है.
- अब आप सोच रहे होंगे कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ओपलंपिक में खेलते हुए तो देखा जाता है. यह बात सही है. लेकिन, वह खिलाड़ी प्रतिनिधित्व इंग्लैंड (England) का नहीं बल्कि ग्रेट ब्रिटेन की करते हैं.
- ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम और स्कॉलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी संयुक्त रूप से मिलकर ओपलंपिक 2028 हिस्सा लेंगे.
- उस टीम का नाम ग्रेट ब्रिटेन होगा. इस टीम में ही इंग्लैंड के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
इस मामले पर ECB के प्रवक्ता ने दी बड़ी जानकारी
- किसी भी टीम या खिलाड़ी के लिए अपने देश के लिए गोल्ड जीतना बहुत बड़ा सपना होता है. क्रिकेट खिलाड़ी भी ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट में Gold मेडन जीतने की ख्वाहिश जाहिर कर चुके हैं.
- ऐसे में सभी क्रिकेट टीमों के पास ओपलंपिक 2028 (Olympics 2028) में गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका होगा. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ECB के प्रवक्ता ने कहा,
”लॉस एंजिल्स ओलंपिक में चार साल बाकी हैं, यह अभी बहुत शुरुआती चरण है, लेकिन हम टीम जीबी और क्रिकेट स्कॉटलैंड से अगले कदमों के बारे में बात कर रहे हैं. हम Olympics 2028 में साथ खेलने के लिए बड़े उत्साहित हैं”
टी20 फॉर्मेट में होगा क्रिकेट
- भारत ने हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब जीता है.
- इस फॉर्मेट में भारतीय टीम अच्छी दिख रही है. उनके पास सूर्यकुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी है.
- फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि ओपलंपिक 2028 (Olympics 2028) में गोल्ड जीतने के लिए जंग टी20 फॉर्मेट में होगी. फैंस को इस बड़े टूर्नामेंट में भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा.