हर अग्निपरीक्षा में पास, लेकिन गौतम गंभीर का नहीं खास, सिर्फ इसीलिए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Published - 12 Feb 2025, 12:23 PM

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए तैयार हैं। उनके मुख्य कोच बनने के बाद भारत अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलने जा रहा है, ऐसे में भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट को खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लेकिन इससे पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने खूंखार खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से दूर कर बड़ा कदम उठाया है। वनडे में शानदार प्रदर्शन होने के बावजूद इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली।

गौतम गंभीर ने इस खूंखार खिलाड़ी को किया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर

gautam gambhir (12)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। भारत में हुई इस श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर इंग्लिश टीम को बुरी तरह हार का स्वाद चखाया, जिसके बाद अब टीम से मार्की टूर्नामेंट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी की अनदेखी ने भारतीय प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। दरअसल, 11 फरवरी को बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नई टीम इंडिया का ऐलान किया।

काबिलियत होने के बावजूद नहीं मिला मौका

जसप्रीत बुमराह की इंजरी की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं और हेड कोच गौतम गंभीर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोबारा टीम इंडिया का चयन करना पड़ा। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया। जबकि उम्मीद की जा रही थी कि अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नजरअंदाज कर बड़ा फैसला लिया। इसकी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर कई सवाल भी किए गए। दरअसल, मोहम्मद सिराज का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

इस वजह से नहीं मिला मौका

मोहम्मद सिराज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था, जिसमें वह टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि उन्होंने टीम को विकेट दिलाए, लेकिन दबाव में वे बुरी तरह फ्लॉप रहे। इसकी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें ड्रॉप कर हर्षित राणा को मौका दिया। हालांकि, मोहम्मद सिराज को टूर्नामेंट के लिए भारत का रिजर्व खिलाड़ी चुना गया है। यदि मुख्य टीम में से कोई गेंदबाज चोटिल हो जाता है तो वह उसकी जगह टीम में जुड़ जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।

यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, 8 मैचों में 21 विकेट लेने वाला ये गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुआ बाहर

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए भी आई बुरी खबर, टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Tagged:

Gautam Gambhir Mohammed Siraj Champions trophy 2025