IND vs ENG: टी20 सीरीज में होगी सूर्या की असली परीक्षा, भारत को रूलाने वाले गेंदबाज की हुई इंग्लैंड टीम में वापसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया को अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके मेजबानी की जिम्मेदारी भारत के हाथों में होंगी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के भारतीय टी20 टीम का पूर्णकालिक कप्तान बन जाने के बाद यह टीम इंडिया की चौथी टी20 सीरीज होगी, जिसमें स्काई की (Suryakumar Yadav) कड़ी परीक्षा होने वाली है। भारत के साथ भिड़ने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खूंखार गेंदबाज की टी20 में वापसी होने वाली है। ये खिलाड़ी अक्सर भारतीय टीम के लिए काल साबित होता है।

Suryakumar Yadav की होगी IND vs ENG टी20 सीरीज में परीक्षा

  • टी20 क्रिकेट का एक ऐसा फॉर्मेट है जिसने हर महान खिलाड़ी को प्रभावित किया है। इसमें खेलने के लिए हर खिलाड़ी काफी उत्साहित रहता है। यही वजह है कि दुनियाभर में टी20 लीग काफी प्रसिद्ध है।
  • इसलिए कई बार दिग्गज खिलाड़ी सालों के बाद भी टी20 क्रिकेट में वापसी करते हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड क्रिकेट टीम में देखने को मिला है। अंग्रेजी टीम के खूंखार गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक करने की इच्छा जताई है।
  • हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह फिर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरने के बारे में सोच रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह IND vs ENG टी20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।

Suryakumar Yadav के लिए बढ़ सकती है मुश्किलें

  • गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 ओवर के फॉर्मेट में नहीं देखा गया है।
  • अगर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए जेम्स एंडरसन का चयन करते हैं तो इससे सूर्यकुमार यादव के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
  • दरअसल, जेम्स एंडरसन अक्सर भारतीय टीम के लिए काल साबित होते हैं। भारत के खिलाफ 72 मैच खेलते हुए उन्होंने 189 विकेट झटकी है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.14 का रहा है।

भारत के खिलाफ मचाता है ये खिलाड़ी धमाल

  • श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। तीन मैच की टी20 सीरीज उन्होंने 3-0 से अपने नाम की है।
  • हालांकि, जेम्स एंडरसन की मौजूदगी में इंग्लैंड टीम को चुनौती भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इसलिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपने बल्लेबाजों का समझदारी से इस्तेमाल करना होगा।

यह भी पढ़ें: जिससे बनना चाहिए भारतीय कप्तान, उसके साथ BCCI ने किया सौतेला व्यवहार, इस छोटे टूर्नामेंट से भी किया बाहर

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में भी पृथ्वी शॉ को नहीं मिली जगह, तो देश छोड़ने का बनाया मन! अब इस कमजोर टीम से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

James Anderson indian cricket team Suryakumar Yadav team india Ind vs Eng