इस खिलाड़ी को टीम में जगह देने को मजबूर हुए अजीत अगरकर, अब गलती से भी नहीं करेंगे ड्रॉप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

Team India: श्रीलंका के हाथों 3 मैचों की वनडे सीरीज में हार झेलने के बाद भारतीय टीम पर कई सवाल उठ रहे हैं। कोलंबो में मेजबान टीम ने रोहित शर्मा को धूल चटाकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से सब काफी निराश नजर आए। इसकी वजह से अब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर 26 वर्षीय खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में जगह देने के लिए मजबूर हो गए हैं। बल्लेबाजों के बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से इस बल्लेबाज के लिए टीम के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं।

इस खिलाड़ी को Team India में जगह देने के लिए मजबूर हुए अजित अगरकर

  • श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। रोहित शर्मा के अलावा सभी खिलाड़ियों ने रन बनाने के लिए जद्दोजहद की है।
  • हालांकि, इस बीच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत ने सबके दिलों को दुखाया। इन दोनों बल्लेबाजों को सीरीज में अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिला।
  • लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। जहां केएल राहुल ने दो मैच की में 45 रन बनाए, तो वहीं ऋषभ पंत एक मैच में छह रन बनाकर आउट हुए।

Team India में होगी वापसी

  • IND vs SL टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ऋषभ पंत ने रन बनाने के लिए खूब संघर्ष किया था। विश्व कप में भी उनके बल्ले से नहीं ज्यादा रन निकले थे।
  • ऐसे में अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 26 वर्षीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह देने के लिए मजबूर हो गए हैं।
  • ईशान किशन लंबे से टीम (Team India) से दूर हैं। बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की वजह से उन्हें चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं। वह भारतीय टीम के सालाना अनुबंध में भी अपनी जगह नहीं बचा पाए थे।

लंबे समय से चल रहे हैं टीम से दूर

  • लेकिन ऋषभ पंत के बार-बार फ्लॉप होने की वजह से ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के जरिए उनकी वापसी हो सकती है।
  • ईशान किशन ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम अचानक वापिस ले लिया था और तब से ही उन्हें टीम (Team India) में जगह नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: IND vs SL: 27 साल बाद जीत, 5 विकेट हॉल.. भारत को वनडे सीरीज हराने के बाद श्रीलंका ने बनाए 9 बड़े रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: 22 साल के गेंदबाज की रोहित-गंभीर ने कर दी भारी बेइज्जती, ODI सीरीज में रोहित-गंभीर ने पानी पिलाने लायक भी नहीं समझा

Gautam Gambhir team india Rohit Sharma indian cricket team Ajit Agarkar ISHAN KISHAN