IPL 2025 में अनसोल्ड रह जाएगा 4642 रन बनाने वाला दिग्गज, पानी के भाव लेने को भी नहीं होगा कोई तैयार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Because of this Ajinkya Rahane who scored 4642 runs will remain unsold in ipl-2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025)में कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा खुलेगा, जबकि कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहेंगे. हालांकि ये वक्त तय करेगा कि आगामी मेगा ऑक्शन किस खिलाड़ी को करोड़पति बनाता है और किस खिलाड़ी को कंगाल. बहरहाल माना जा रहा है कि आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाला एक खिलाड़ी इस बार अनसोल्ड रह सकता है. इस खिलाड़ी को कोई भी फ्रेंचाइजी भाव नहीं देगी.

IPL 2025 में अनसोल्ड रहेगा ये खिलाड़ी

  • माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025)में एक खिलाड़ी अनसोल्ड रहने वाला है. इस खिलाड़ी का नाम अजिंक्य रहाणे है. रहाणे ने पिछले सीज़न में निराशजनक प्रदर्शन किया था.
  • ऐसे में फ्रेंचाइजी उनके उपर बोली लगाने से कतरा सकती है. वहीं रहाणे की बढ़ती उम्र भी ऑक्शन में रोढ़ा बन सकती है. पिछले सीज़न सीएसके से खेलते हुए रहाणे ने खराब बल्लेबाज़ी की थी, जबकि उन्हें रन बनाने के काफी मौके मिले थे.

ऐसा रहा था प्रदर्शन

  • आईपीएल 2023 में रहाणे ने कमाल का प्रदर्शन किया था और सीएसके के लिए कई अहम मोड़ पर रन भी बनाए थे. हालांकि आईपीएल 2024 में उनके बल्ले ने निराश किया.
  • वे येलो जर्सी के लिए खासा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. आईपीएल 2024 में खेले गए 13 मैच में उन्होंने 20.17 की औसत के साथ 242 रनों को अपने नाम किया है. जिसमें 1 भी अर्धशतक नहीं था.
  • इस लिहाज से फ्रेंचाइजियां रहाणे पर भरोसा जताने में कतरा सकती हैं. हालांकि आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से 14 मैच में 2 अर्धशतक की मदद से 326 रन निकले थे.

ऐसा रहा है करियर

  • अब तक खेले गए 185 आईपीएल मैच में रहाणे ने अपने बल्ले से 30.14 की औसत के साथ 4642 रनों को अपने नाम किया है.
  • इस दौरान रहाणे ने 2 शतक के अलावा 30 अर्धशतक जमाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 123.42 का रहा है.

ये भी पढ़ें: RCB की करोड़ों की कीमत लात मार इस खिलाड़ी ने की बड़ी गलती, अब मामूली नौकरी करने को है मजबूर

ajinkya rahane IPL 2025 IPL 2025 Mega auction