रोहित के इस फैसले की बदौलत टीम इंडिया का चैंपियन बनना हुआ तय, हर हाल में भारत आएगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Because of these 4 decisions of Rohit Sharma Team India can win the T20 World Cup 2024 trophy

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए कमर कस चुकी है. टीम ने अपने अभियान की शुरुआत से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में कमाल का खेल दिखाया और 60 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. रोहित ने विश्व कप 2024 से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मिलकर बड़ा फैसला लिया था. अब रोहित के इस फैसले की चारों ओर सराहना हो रही है. हिटमैन द्वारा लिया गया फैसला मेन इन ब्लू को विश्व चैंपियन बनने में मदद कर सकता है.

Rohit Sharma का बेहतरीन फैसला

  • विश्व कप 2024 के लिए जब भारतीय टीम का चुनाव हो रहा था, तब कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मिलकर एक बड़ा फैसला लिया था.
  • दोनों ने मिलकर भारतीय स्क्वाड में कुल 4 फिरकी गेंदबाज़ों को मौका दिया था. बता दें कि रोहित के अब इस फैसले की प्रशंसा चारो ओर हो रही है.
  • दरअसल भारत अपने शुरुआती दो मुकाबले आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. मुकाबला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम न्यू यॉर्क में खेला जाएगा.
  • इस मैदान की पिच काफी धीमी हैं. ऐसे में भारतीय स्क्वाड में 4 स्पिनरों को शामिल करना रोहित का ये मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है. इस मुकाबले के लिए रोहित अपने दल में फिरकी स्पिनरों को अधिक तरजीह देंगे.

इन 4 स्पिनरों को किया शामिल

  • फिरकी गेंदबाज़ के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय दल में युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को स्क्वाड में जोड़ा है.
  • ये चारों ही फिरकी गेंदबाज़ भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं इनका हालिया प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. चहल ने आईपीएल 2024 में 15 मैच में 18 विकेट चटकाए हैं, जबकि कुलदीप यादव ने भी 11 मैच में 16 विकेट झटक चुके हैं.
  • इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी आईपीएल 2024 सीज़न में किफायती गेंदबाजी की है और  14 मैच में 7.65 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च करते हुए 11 विकेट झटके हैं. वहीं जडेजा ने 14 मैच में 7.85 की किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 8 विकेट अपने नाम किया है.

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्वः  शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के लिए सेट किया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

team india Rohit Sharma ravindra jadeja axar patel yuzvender chahal T20 World Cup 2024 Kudeep Yadav