रोहित शर्मा के लाडले के लिए मुसीबत बने Rinku Singh T20 वर्ल्ड कप 2024 में छीन ली जगह!
रोहित शर्मा के लाडले के लिए मुसीबत बने Rinku Singh T20 वर्ल्ड कप 2024 में छीन ली जगह!

Rinku Singh: टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला शानदार दिखा. ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में उन्होंने नॉटआउट 22 रन बनाए थे और दूसरे मैच में उन्होंने नॉटआउट 31 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के बाद यह लगभग तय है कि रिंकू को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका जरूर दिया जाएगा.

लेकिन अगर यूपी के इस खिलाड़ी को मौका मिलता है तो एक खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता काट सकता है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा का बेहद पसंदीदा खिलाड़ी है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये.

Rinku Singh की मजबूत दावेदारी

Rinku Singh

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू सिंह (Rinku Singh)को मौका मिलने के बाद अब तिलक वर्मा को मौका मिलना मुश्किल है. इसका मुख्य कारण रिंकू का प्रदर्शन और टीम का संयोजन था. सबसे पहले बात करते हैं टीम संयोजन की. आपको बता दें कि फिलहाल ओपनिंग का जिम्मा यशस्वी और ऋतुराज संभालते हैं. नंबर 3 पर इशान किशन या श्रेयश अय्यर जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके बाद मिडल में सूर्यकुमार यादव और नंबर 5 पर हार्दिक पंड्या होंगे, जब वे फिट हों जाएंगे. इसके बाद छठे नंबर पर रिंकू ने फिनिशर के तौर पर दम दिखाया है.

टीम प्रबंधन रिंकू के पद से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा

Tilak Varma (9)

इसके बाद नंबर 7 के लिए अक्षर या रवींद्र जड़ेजा की दावेदारी है. इसके बाद गेंदबाज की दवा है. साफ है कि तिलक वर्मा के लिए पहले 7 बल्लेबाजों में जगह बना पाना मुश्किल है. हालांकि, अगर रिंकू सिंह (Rinku Singh)ने शानदार प्रदर्शन नहीं किया होता तो तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. केकेआर के इस खिलाड़ी टीम इंडिया में अब तक जो भी मौके मिले हैं. उसे इस खिलाड़ी ने दोनों हाथों से लपका है.

ऐसे में इस बात की संभावना नहीं है कि टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ करेगा.
रिंकू (Rinku Singh)ने अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनकी 4 पारियों में उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई है और 216.94 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं. रिंकू चार में से तीन पारियों में नाबाद लौटे हैं.

कैसा रहा तिलक वर्मा का प्रदर्शन

तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए 7 टी20 मैच खेले हैं. जबकि 1 वनडे मैच खेला है. तिलक ने 7 टी20 मैचों में 34.8 की औसत और 138.1 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं. वनडे में उनका कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार है. आईपीएल के 25 मैचों में तिलक वर्मा ने 38.9 की औसत और 144.5 की स्ट्राइक रेट से 740 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : 1 खिलाड़ी के लिए धोनी, कोहली और रोहित में छिड़ी जंग, IPL 2024 नीलामी में किसी भी कीमत पर तीनों खरीदने को हैं तैयार