R Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन शानदार खिलाड़ियों में शामिल हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत ही नहीं दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में गिने जाते हैं. अपने दम पर उन्होंने कई बार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इस वजह से वह हर फॉर्मेट में टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद बने हुए हैं. यही कारण है कि कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अश्विन की वजह से चयनकर्ताओं नजर में अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं.
छोटे प्रारूप से भले ही इस दिग्गज खिलाड़ी का पत्ता कट चुका है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनका दबदबा बरकरार है. इसके चलते कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. इस खबर में हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं.
R Ashwin की वजह से इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिल रही है जगह
युजवेंद्र चहल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है जिस खिलाड़ी को आर अश्विन (R Ashwin )की वजह से जगह नहीं मिल रही है वो हैं युजवेंद्र चहल. टी20 वर्ल्ड कप 21 -22 हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023, सभी में अश्विन को तरजीह मिली. वही चहल को नजरअंदाज किया गया. चहल के साथ पिछले 3 सालों से लगातार ऐसा व्यवहार होता रहा है. उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 72 मैचों में 121 विकेट लिए हैं. वहीं टी-20 में 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. टी-20 क्रिकेट में उनकी इकॉनमी 8.19 रही है. जबकि वनडे में 5.26 की इकोनॉमी से बल्लेबाजों का शिकार किया है.
वाशिंगटन सुंदर
युजवेंद्र चहल के अलावा जिस खिलाड़ी को आर अश्विन (R Ashwin ) की वजह से जगह नहीं मिल रही है वो हैं वॉशिंगटन सुंदर हैं. आपको बता दें कि सुंदर अश्विन की शैली वाले खिलाड़ी की लिस्ट में गिने जाते हैं. वो भी अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके टीम में जगह ना मिल पाने का एक बड़ा यह भी कारण है. ऐसा इसलिए क्योंकि 37 वर्षीय खिलाड़ी पहले ही टीम प्रबंधन की पहली पसंद है. सुंदर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट, 19 वनडे और 42 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 6, 18, 31 विकेट लिए हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से 265, 265 और 107 रन निकले.
रवि बिश्नोई
युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा जिस खिलाड़ी को आर अश्विन (R Ashwin) की वजह से जगह नहीं मिल रही है वो हैं रवि बिश्नोई. आपको बता दें कि बिश्नोई एक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को मैच जिताया है. लेकिन उन्हें भी सीनियर खिलाड़ियों की वजह से ही टीम में जगह नहीं मिल रही है. बिश्नोई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने अब तक 1 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं. बिश्नोई ने वनडे में एक विकेट लिया है. टी20 में उन्होंने 19 की औसत से 36 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर इस खिलाड़ी को फेंका बाहर, अब खा रहा है दर-बदर की ठोकर