भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इस समय शानदार लय में नजर आ रहें हैं. अपनी कातिलाना गेंदबाजी के कारण वह विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो रहे हैं. वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनका प्रदर्शन टीम के लिए फायदेमंद रहा है. कई मौके पर मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए मैच परफ्रोमेंस की है.
इसलिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया है. वह भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजी का दबदबा कायम करने कामयाब रहे हैं. लेकिन उनकी ये गेंदबाजी भारतीय टीम के कई खुंखार गेंदबाजों के करियर के लिए बन गई है. उनके धमाकेदार प्रदर्शन ने कुछ अन्य तेज गेंदबाजों के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल कर दिया है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के उन तीन प्रतिभाशाली गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की घातक गेंदबाजी के चलते टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. तो आइए नजर डालते हैं ऐसे 3 खतरनाक गेंदबाजों की बात हो रही है जो मोहम्मद सिराज के युग में पैदा होने की सजा काट रहे हैं....
Mohammed Siraj के युग में पैदा होने की सजा काट रहें है ये 3 खिलाड़ी
उमरान मलिक
इस सूची का पहला नाम युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक का है. 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में कातिलाना गेंदबाजी कर टींम इंडिया में एंट्री की थी. उन्होंने आईपीएल में अपनी रफ्तार से सबको चकित कर दिया है. इसलिए भारतीय चयनकर्ता उमरान मलिक को टीम में जगह देने के लिए मजबूर हो गए.
युवा खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत तो शानदार की थी, लेकिन वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने नाकाम रहें. इसके बावजूद भारतीय टीम प्रबंधन ने उमरान मलिक का समर्थन किया. लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के बेहतरीन प्रदर्शन और टीम में तेज गेंदबाजों के लिए सीमित जगहें होने के कारण उमरान मलिक को लगातार मौके नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने 10 एकदिवसीय मैच में 13 विकेट झटकाई है. आठ टी20 मुकाबलों में उनके नाम 11 विकेट दर्ज है.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
प्रसिद्ध कृष्णा
28 वर्षीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में डेब्यू किया था. लेकिन वह अब तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए है. अक्सर उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ता है. अगर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रेस्ट दिया जाता है, तो भारतीय चयनकर्ता प्रसिद्ध कृष्णा का रुख करते हैं.
अपनी गति और विकेट लेने की क्षमता के लिए मशहूर इस खिलाड़ी के लिए मोहम्मद सिराज की मौजूदगी के कारण प्रसिद्ध कृष्णा को नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि मोहम्मद सिराज की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा का करियर बर्बाद हो रहा है। उन्होंने दो टेस्ट मैच में दो विकेट झटकाई है, जबकि 17 वनडे में उनके नाम 29 विकेट दर्ज हैं। 5 टी20 मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ आठ सफलता लगी है।
टी नटराजन
इस फेहरिस्त का अंतिम नाम भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन का है। साल 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज करने वाला यह खिलाड़ी आज टीम में गुमनाम है। मार्च 2021 के बाद से ही टी नटराजन भारतीय टीम की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। सिलेक्टर्स उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। वहीं, अब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की वजह से उनका टीम में वापसी करना मुश्किल है।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि टी नटराजन एक काबिल और हुनहार गेंदबाज हैं, लेकिन मोहम्मद के अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में स्थान पक्का कर लेने की वजह से उनके लिए टीम में एंट्री के दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा टी नटराजन को जब भी मौका मिला तो वह अपनी काबिलियत साबित करने में असफल रहें। सात इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 13 विकेट झटकाई है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू