Kuldeep Yadav: चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई बार अहम जीत दिलाई है. उनकी घूमती स्पिन गेंद अक्सर बल्लेबाजों को समझ नहीं आती. इसका अंदाजा बीते साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप में उनके प्रदर्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने शानदार गेंदबाज हैं.
यही कारण है कि वह स्पिन विभाग में चयनकर्ता और टीम प्रबंधन की पहली पसंद हैं. इस वजह से उन्हें हर टूर्नामेंट में प्राथमिकता मिलती है, जिससे टीम इंडिया में कई ऐसे स्प्नर खिलाड़ी भी हैं, जो लगातार मौके को तरस रहे हैं. ऐसे में 3 गेंदबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कुलदीप यादव की युग में होने की सजा काट रहे हैं. इनमें से एक गेंदबाज तो ऐसा है, जिसे फ्यूचर अश्विन के तौर पर देखा जाता था.
Kuldeep Yadav की वजह से इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिल रही जगह
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के शानदार प्रदर्शन ने सबसे पहले जिस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद किए वो हैं युजवेंद्र चहल हैं, जो उनके करीबी दोस्त हैं. आपको बता दें कि कुलदीप और चहल की जोड़ी ने मिलकर भारत को कई मैच जिताए हैं. खुद चहल ने भारत के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन दिखाया है. लेकिन अब कुलदीप की वजह से उनके दोस्त के लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं.
मालूम हो कि वर्ल्ड कप टीम में चहल के ऊपर कुलदीप को प्राथमिकता दी गई थी. उस समय चयनकर्ताओं ने चहल को यह कहकर नहीं चुना था कि दोनों एक जैसे खिलाड़ी हैं. लेकिन कुलदीप का प्रदर्शन बेहतर है. हालांकि उन्होंने साफतौर पर कुछ नहीं कहा. लेकिन जो बयान दिया गया. उससे स्पष्ट था कि चयनकर्ता चहल से ऊपर उठ चुके हैं. अगर चहल के करियर कि बात करें तो अब तक उन्होंने 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 121 विकेट और 96 विकेट लिए हैं. बावजूद इसके उन्हें कप्तान भी मौका देने को राजी नहीं हैं.
रवि बिश्नोई
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के शानदार प्रदर्शन के कारण रवि बिश्नोई का करियर भी संकट में है. आपको बता दें कि बिश्नोई एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. उन्होंने कई बार ये साबित करके दिखाया है. इसका अंदाजा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जब उन्होंने सुपर ओवर में टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी. डेब्यू मैच के साथ ही उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. यहां तक कि कप्तान रोहित शर्मा भी उनकी गेंदबाजी के फैन हो गए थे. उन्हें फ्यूचर अश्विन के तौर पर देखा जाने लगा था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें चयनकर्ता बार-बार नजरअंदाज कर रहे हैं.
इस बात की ज्यादा संभावना है कि कुलदीप की वजह से उन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है. आपको बता दें कि बिश्नोई के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना है. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कुलदीप के कारण उन्हे अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है. बिश्नोई ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक कुल 1 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने अपने एकमात्र वनडे में एक विकेट लिया है और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.12 की औसत से 36 विकेट लिए हैं.
राहुल चाहर
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)के शानदार प्रदर्शन के कारण राहुल चाहर का करियर भी खत्म हो गया है. आपको बता दें कि राहुल एक स्पिन गेंदबाज भी हैं, जो बल्ले से भी अच्छा योगदान दे सकते हैं. लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया ने नजरअंदाज कर दिया है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था. तब से वह बाहर हैं. चाहर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए एक वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 10 विकेट लिए हैं. इन मैचों में राहुल का प्रदर्शन औसत रहा. लेकिन अगर वह टीम के साथ बने रहते तो जरूर अच्छा खेलते। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है