जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था. पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में लगातार आक्रामक गेंदबाज़ी करने वाले बुमराह को शायद इसलिए बीसीसआई की ओर से हर साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की कैटेगरी A+ में शामिल किया जाता है. बुमराह की वजह से देश में कई युवा और दमदार खिलाड़ी आज भी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की राह तक रहे हैं. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं 3 ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में, जिन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की वजह से भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है.
तुषार देशपांडे
लिस्ट में पहला नाम तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांड के आता है, जिन्हें अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है. तुषार घरेलू टूर्नामेंट के अलावा आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें भारतीय टीम से अब तक किसी भी फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने हाल ही में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 202-24 के क्वार्टरफाइनल मैच में शतक भी जमाया था. वहीं इस सीज़न वे अब तक 4 मैच में 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं .
इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाज़ी स्पेल छत्तिसगढ़ के खिलाफ आया. उन्होंने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 में 16 मैच में 21 विकेट अपने नाम किया था. बावजूद इसके उन्हें अभी तक भारतीय टीम से बुलावा नहीं आया है.
हर्षित राणा
दिल्ली के उभरते हुए 22 साल के तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा भी लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इसे बावजूद उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने इस सीज़न विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इस सीज़न तेज़ गेंदबाज़ ने बिहार के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किया,जबकि चंडीगढ़ के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट झटके थे.
विजय हज़ारे में इस गेंदबाज़ ने अपनी तेजगति गेंदबाज़ी से अधिक प्रभावित किया था. उन्होंने 5 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया था. वहीं आईपीएल 2023 में भी केकेआर की ओर से राणा ने 6 मैच में 5 विकट झटके थे और उनकी तेज़ गति गेंदबाज़ी चर्चा का विषय रही थी.
रसिक सलाम डार
23 वर्षीय जम्मू कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ रसिक सलाम डार को भी अब तक भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है. रसिक ने अपने आईपीएल करियर का आगाज़ मुंबई इंडियंस की ओर से किया था, लेकिन उम्र की हेरा फेरी मामले में उन्हें बीसीसीआई ने प्रतिबंध लगाया था. हालांकि प्रतिबंध के बाद इस खिलाड़ी ने शानदार कमबैक किया और अपनी घरेलू टीम जम्मू कश्मीर की ओर से कमाल की गेंदबाजी की. इस सीज़न उन्होंने भी विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023-24 में कमाल का प्रदर्शन किया.
उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट अपने नाम किया था. दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में उन्होंने 5 मैच में 11 विकेट झटके थे, जिसमें छत्तिगढ़ के खिलाफ उनका 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
ये भी पढ़ें: 44 चौके-9 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, ऋचा घोष के तूफान के बाद आया आंसुओं का सैलाब