जसप्रीत बुमराह ने खत्म किया इस खूंखार गेंदबाज का करियर, टीम में जगह मिलना हुआ मुश्किल, जल्द लेगा संन्यास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह विपक्षी टीमों पर काल बनकर टूटे थे। उनकी स्विंग और यॉर्कर गेंदों भारत को कई मैच जिताए हैं।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की बॉलिंग लाइन-अप का अहम हिस्सा हैं, लेकिन उनकी मौजूदगी से एक गेंदबाज का करियर बर्बाद होता नजर आ रहा है। जस्सी (Jasprit Bumrah) को टीम में मौके देने के लिए भारतीय चयनकर्ता इस बॉलर को नजरअंदाज कर रहे हैं।

Jasprit Bumrah ने बर्बाद किया इस खूंखार गेंदबाज का करियर

  • जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाजों में से एक हैं। मौजूदा समय में वह शानदार लय में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी कर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
  • हालांकि, जसप्रीत बुमराह की वजह से एक खूंखार गेंदबाज का करियर बर्बाद होता नजर आ रहा है। उनके वापसी करने के बाद से ही इस खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिल रही है।

Jasprit Bumrah की मौजूदगी की वजह से टीम से कटा पत्ता

  • दरअसल, साल 2022 में चोटिल हो जाने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक साल तक टीम इंडिया से दूर रहना पड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अपना जलवा बिखेरने का मौका मिला।
  • भुनेश्वर कुमार एशिया कप 2022 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी चुना गया। लेकिन इन दोनों ही टूर्नामेंट में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए।
  • डेथ ओवर्स में उन्होंने भारत के लिए खासी महंगी गेंदबाजी की, जिसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

पिछले 2 सालों से हो रहा है नजरअंदाज

  • भुवनेश्वर कुमार अब तक में वापसी नहीं कर पाए हैं। वहीं, अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की हालिया फ़ॉर्म के बाद उनके लिए कमबैक करना और भी मुश्किल हो गया है।
  • ऐसे में फैंस का कहना है कि जसप्रीत बुमराह ने उनका करियर बर्बाद कर दिया है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि भुवनेश्वर कुमार अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
  • उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मुकाबलों में 63 विकेट झटकी है। 121 वनडे मैच में वह 141 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। 87 टी20 मैच में उनके नाम 90 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IPL खेलेंगे या नहीं? शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दी बड़ी अपडेट

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने इंटरनेशनल और रणजी से किया संन्यास का ऐलान, जानें अब IPL खेलेंगे या नहीं

indian cricket team bhuvneshwar kumar jasprit bumrah