Rishabh Pant: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल अपनी चोट से उबर रहे हैं. पिछले साल आज ही के दिन यानी 30 दिसंबर को दिल्ली से रूड़की जाते वक्त विकेटकीपर का एक भयानक कार हादसे का शिकार हो गए थे. इस भयानक हादसे के बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं. लेकिन अब वह ठीक हैं और चल फिर रहे हैं. साथ ही रिहैब के दौर से भी गुजर रहे है. लेकिन चोट के कारण वह इस साल क्रिकेट मैदान से दूर रहे. हालांकि, अब उनकी वापसी जल्द ही होगी. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि किस शख्स की वजह से इतने भयानक हादसे के बाद 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने पैरों पर दोबारा खड़े हो पाए.
Rishabh Pant को इस शख्स ने किया दोबारा पैरों पर खड़ा
दरअसल पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इतने भयानक हादसे में ऋषभ का बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है. उस वक्त ऋषभ को दूसरा जीवनदान मिला. ऋषभ को ये जिंदगी देने वाले शख्स का नाम दिनशॉ पारदीवाला है. वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऑर्थोस्कोपी विभाग के निदेशक हैं. अगर पंत दोबारा अपने पैरों पर खड़े होकर चल रहे है. वह पारदीवाला के प्रयासों से ही संभव हो पाया है .
दिनशॉ पारदीवाला ने की थी सर्जरी
कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant)के घुटने की सर्जरी की थी. उनकी सफल सर्जरी से पंत की मैदान पर वापसी जल्द हो जाएगी. बता दें कि दिनशॉ पारदीवाला ने सिर्फ पंत की सर्जरी ही नहीं कि . बल्कि उन्होंने एमएस धोनी, युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटरों कि भी सर्जरी कि हैं. यानी उन्होंने इन सभी क्रिकेटरों का इलाज किया.
दिनशॉ पारदीवाला का भारतीय क्रिकेट से खास रिश्ता है. उन्होंने न केवल क्रिकेटरों बल्कि अन्य भारतीय एथलीटों का भी इलाज किया है. 2018 में उन्होंने 12 ऐसे एथलीटों का ऑपरेशन किया, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीते थे. इसमें पीवी सिंधु से लेकर सुशील कुमार तक शामिल हैं.
Rishabh Pant की कब हो सकती है मैदान में वापसी?
इसके अलावा अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी की बात करें तो अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह मैदान पर कब वापसी करने वाले हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी करने वाले हैं. वह आईपीएल के आगामी सीजन में एक इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेलते नजर आ सकते हैं. अगर पंत के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टेस्ट मैच मैच खेले हैं. इसमें विकेटकीपर ने क्रमश: 2,271, 865 और 987 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, तो उनके चेले ने दक्षिण अफ्रीका की ली रिमांड, फिफ्टी ठोक लिया अपने गुरु का बदला