गिल और यशस्वी का करियर एक साथ खत्म करने आया ये खतरनाक ओपनर! 200 ऊपर की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
because of abhishek sharma shubman gill yashasvi jaiswal place danger in team india

Shubman Gill-Yashasvi Jaiswal: शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और भारत को कई अहम मैच जिताए हैं. यही वजह है कि दोनों खिलाड़ियों को भविष्य का सितारा माना जा रहा है.

लेकिन भारत के पास इन दोनों के अलावा एक और प्रतिभाशाली ओपनिंग बल्लेबाज है, जो बल्ले से चौके-छक्के बरसाकर कहर बरपा रहा है. अगर यह खिलाड़ी ऐसे ही प्रदर्शन करता रहा तो टीम इंडिया में गिल और यशस्वी दोनों की जगह खतरे में पड़ जाएगी. आइए जानते हैं कौन है ये ओपनिंग बल्लेबाज?

इस खिलाड़ी की वजह से Shubman Gill-Yashasvi Jaiswal की जगह पर मंडराया संकट

  • आपको बता दें कि टीम इंडिया में जिस खिलाड़ी को शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए खतरा बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा हैं, जिनका हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया.
  • इस मैच में अभिषेक ने बल्ले से हर गेंद पर जो प्रहार किया वो वाकई देखने लायक था. इससे पहले उन्होंने मुंबई के खिलाफ भी बल्ले से आतिशबाजी की थी.
  • जबकि 5 अप्रैल को उन्होंने चेन्नई को भी नहीं बख्शा. उस दौरान उन्होंने एक ओवर में ही महज कुल 27 रन कूट दिये थे.

आईपीएल में अभिषेक शर्मा की भौंहें चढ़ गईं

  • अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 37 रन बनाए. सिर्फ इस मैच में ही नहीं वो अब तक चार मैच खेले हैं और चारों मुकाबलो में ही उन्होंने जो करतब दिखाया है वो काबिल-ए-तारीफ है.
  • SRH का ये खिलाड़ी अब तक 37, 29, 63 और 32 रन बना चुका है. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
  • अभिषेक ने अब तक 4 मैचों में 217.56 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं.
  • आंकड़े बताते हैं कि वो इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं, जिससे उन्हें टीम इंडिया में एंट्री भी मिल सकती है.
  • अगर उनकी टीम इंडिया में एंट्री होती है तो शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह खतरे में पड़ सकती है.

अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर

  • गौरतलब हो कि अभिषेक शर्मा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ की थी.
  • उन्होंने अब तक 51 मैचों की 49 पारियों में 24.19 की औसत और 142.70 की स्ट्राइक रेट से 1,054 रन बनाए हैं
  • उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन रहा है. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: 150 की रफ्तार वाले पाकिस्तानी गेंदबाज के साथ डॉक्टर ने किया खिलवाड़, फ्रैक्चर की जगह दूसरा इलाज कर बर्बाद किया करियर

team india abhishek sharma yashasvi jaiswal shubman gill IPL 2024